श्रीमदभागवत की कलश यात्रा में एक कदम भी साथ चल दिए तो एक यज्ञ का लाभ मिल जाता है। उक्त प्रवचन भागवत मंडल वृंदावन धाम के महेश चंद पत्सारिया ने भगवान परशुराम ब्रास मार्केट के सामने स्थित ब्राह्मण सभा जिला रेवाड़ी के ब्रह्मगढ परिसर में आयोजित की जा रही श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ के शुभारंभ में 108महिला श्रद्धालुओं द्वारा कटला बाजार के नरसिंह मंदिर से कलश उठाकर निकाली गई यात्रा के आयोजन पर दिया।
कलश यात्रा में श्रीमदभागवत को कथा स्थल ब्रह्मगढ़ तक मुख्य सहयोगी महेंद्र गोयल, ब्राह्मण सभा जिला रेवाड़ी के प्रधान चंद्रशेखर गौतम, शिवकुमार शर्मा, ब्रह्मप्रकाश भारद्वाज, सुभाष अग्रवाल सपत्नीक व समस्त श्रद्धालुओं सहित नाचते गाते और झूमते पहुंचे।
उन्होंने कहा कि श्रीमद भागवत कथा का आयोजन समस्त भक्तजन रेवाड़ी के सहयोग से किया जा रहा है। 12 जुलाई तक चलने वाले इस धार्मिक आयोजन में प्रतिदिन दो बजे से 7 बजे तक कथा का वाचन होगा।
बीएमजी सिटी के महेंद्र गोयल के विशेष सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में 10 जुलाई को सुबह विशेष गुरु पूजा का भी आयोजन होगा। 13 जुलाई को सुबह सवा नौ बजे हवन के बाद भंडारा के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें