पांच लोगों के खिलाफ नामजद, 15 पर अज्ञात प्राथमिकी
ग्राम समाचार, भागलपुर। सज्जादानशीं सह मोतवल्ली वक्फ सैयद शाह एनायत हुसैन 159 के सैयद शाह फखरे आलम ने अपने लोगों द्वारा शाह मार्केट में नाले और चेम्बर के निर्माण का काम करवाया जा रहा था। जहां कुछ पीलर उठवाकर पुरानी दुकानों के सामने बने छत को मजबूत बनाने के लिए काम किया जा रहा था। जिसमें गुंडा प्रवृत्ति के शाह मार्केट के ही पांच लोग और 15 अज्ञात लोगों के द्वारा जिसमें कुछ लोग असमाजिक तत्व भी शामिल थे। इन लोगों ने नाला बनाने के काम में बाधा डाला और खानकाह के मजदूरों को जातिसूचक गाली देकर उन्हें खदेड़ दिया और कहा कि काम करोगे तो जान से मार देंगे साथ ही मो. आजाद, इबबो, रिज्जों, रेहान पिता स्वर्गीय अनवारुल हक और अप्पों निवासी शाह मार्केट ने हाथ में लाठी, हाकी लेकर खानकाह-ए-पीर दमड़िया शाह के सज्जादानशीं शाह फखरे आलम हसन और उनके परिवार के लोगों को भद्दी भद्दी गालियां दी और हत्या कर जमीन में गाड़ देने की धमकी दी। जिसपर सज्जादानशीं ने कोतवाली थाना में उपरोक्त पांच लोग और 15 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया है और कार्रवाई का अनुरोध किया है। सज्जादानशीं शाह हसन ने कहा कि शाह मार्केट शहर का एक नामचीन मार्केट है। जहां हमेशा निर्माण कार्य कुछ ना कुछ होता रहता है। जिससे आज उन लोगों को भी तकलीफ है जो वक्फ 159 और खानकाह की जमीन पर रह भी रहे हैं और यहीं व्यवसाय भी करते हैं। इन लोगों के घर के कागजात की भी जांच होनी चाहिए कि जिसे वह अपनी जमीन बताकर शाह मार्केट में रह रहे हैं उक्त जमीन उन लोगों ने कहा से और कैसे प्राप्त किया है। इसका उन्हें प्रमाण देना चाहिए। शाह हसन ने कहा कि दुकानदारों की सुविधाओं के मद्देनजर 300 मोटर साइकिल के लिए शाह मार्केट प्रबंधन द्वारा फ्री पार्किंग की व्यवस्था कर दी गई है, फिर भी कुछ दुकानदार सड़क पर ही अपनी गाड़ी खड़ी कर जाम की समस्या उत्पन्न करते हैं और अपनी दुकान का सामान और काउंटर बाहर सड़क पर रखते हैं। जिससे सभी दूकानदारों को बचना चाहिए। बाकि जो भी शाहमार्केट में व्यवसाय कर रहे हैं सभी दुकानदार खुश है और विकास कर रहे हैं।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें