रेवाड़ी के जैन पब्लिक स्कूल की पूर्व छात्रा दीक्षा यादव ने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा पास करने में सफलता प्राप्त की। उसने अर्थशास्त्र विषय में 96 परसनटाइल प्राप्त करके यह उपलब्धि पाई है। उसकी उपलब्धि पर स्कूल शिक्षकों एवं प्रबंधन समिति ने शुभकामनाएँ दी हैं।
विद्यालय के मीडिया प्रभारी गोपाल शर्मा ने बताया कि सेक्टर चार निवासी सत्यनारायण यादव एवं सरिता यादव की पुत्री दीक्षा यादव ने यह उपलब्धि प्राप्त करके विद्यालय को गौरवान्वित किया है। दीक्षा की स्कूली शिक्षा जैन पब्लिक स्कूल से पूरी हुई। उसकी माता इसी विद्यालय में राजनीति शास्त्र की शिक्षिका हैं। उसने 2019-20 सत्र में बारहवीं परीक्षा पास करने के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज कॉलेज से अर्थशास्त्र (आनर्स) किया तथा दिल्ली विश्वविद्यालय से ही अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर (एम.ए.) की परीक्षा पास की। उसने गत वर्ष अर्थशास्त्र में ही स्नातक योग्यता परीक्षा (गेट) भी पास किया। इस वर्ष दीक्षा ने 96 परसनटाइल लेकर राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा में सफलता प्राप्त की।
दीक्षा ने अपनी उपलब्धि की श्रेय माता-पिता के सहयोग, बड़ों के आशीर्वाद एवं शिक्षकों के मार्गदर्शन को दिया है। उसकी उपलब्धि पर प्रधानाचार्या सोनल छाबड़ा, उप प्रधानाचार्या विजय गुप्ता एवं शिक्षकों समेत प्रबंधन समिति ने उसे व अभिभावकों को शुभकामनाएँ दीं। सभी ने उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें