कुश्ती संघ और हॉकी गोड्डा ने अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस पर भाषण और चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया


गोड्डा।  अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के अवसर पर सोमवार शाम को गोड्डा के गांधी मैदान में जिला कुश्ती संघ और हॉकी गोड्डा ने संयुक्त रूप से ओलंपिक विषय पर भाषण और चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला खेल एवं कला-संस्कृति पदाधिकारी डॉ. प्राण महतो उपस्थित थे, जिन्होंने विजयी प्रतिभागियों को मेडल और टी-शर्ट प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन दोनों संघों के सचिव सुरजीत झा ने किया।

अपने संबोधन में, डॉ. महतो ने कहा कि जीत और हार सिक्के के दो पहलू हैं, और किसी को भी जीत पर अभिमान नहीं करना चाहिए और न ही हार से घबराना चाहिए।


प्रतियोगिता के परिणाम:

भाषण प्रतियोगिता:

  • हिंदी भाषण: छवि परशुरमका को प्रथम पुरस्कार मिला।
  • अंग्रेजी भाषण: सेंट थॉमस स्कूल की छात्रा पीहू श्रीवास्तव ने प्रथम पुरस्कार जीता।

चित्रांकन प्रतियोगिता:

  • सीनियर ग्रुप:

    • प्रथम पुरस्कार: पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय की छात्रा आहना गुप्ता
    • द्वितीय पुरस्कार: सेंट थॉमस स्कूल की श्रुति श्रेया
    • तृतीय पुरस्कार: "कला-शिल्प" आर्ट की कोमल अतुल्य
  • जूनियर ग्रुप:

    • प्रथम स्थान: कला-शिल्प के छात्र आदित्य भगत
    • दूसरा स्थान: ज्ञानस्थली पब्लिक के शौर्य मिश्रा
    • तीसरा स्थान: कला-शिल्प के श्रेष्ठ यादव
    • सांत्वना पुरस्कार: कला-शिल्प के समर्थ बजाज और ज्ञानस्थली के प्रतीक कुमार।
  • सब-जूनियर ग्रुप:

    • इस समूह में कला-शिल्प का दबदबा रहा।
    • प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार क्रमशः कला-शिल्प के उत्सव अग्रवाल, एंजल रानी और फरहान को मिले।

कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य व्यक्ति:

इस अवसर पर हॉकी गोड्डा के अध्यक्ष मनोज कुमार पप्पु, हॉकी एवं कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष अखिल कुमार झा, कोषाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह, संयुक्त सचिव दयाशंकर एवं नीतीश आनंद, तथा सदस्य कुमार आनंद, रिम्मी कुमारी, अमृता श्रीवास्तव, फूल कुमारी एवं विशेखा कुमारी उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में मनीष सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

- भुपेंद्र कुमार चौबे, ग्राम समाचार, गोड्डा।

Share on Google Plus

Editor - न्यूज डेस्क, नई दिल्ली. Mob- 8800256688

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें