Godda News: गोड्डा में 'एंटी-ड्रग' मुहिम को मिली कला का साथ: स्थानीय कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक और संगीत से जगाई जागरूकता


गोड्डा, झारखंड:
जिला खेल, कला संस्कृति, पर्यटन एवं युवाकार्य निदेशालय के तत्वावधान में आयोजित "मादक पदार्थों के दुरुपयोग के रोकथाम हेतु जागरूकता सप्ताह" के तहत रविवार शाम गोड्डा मुख्यालय स्थित चिल्ड्रंस पार्क में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्थानीय कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक, गायन और थीमेटिक डांस के माध्यम से मादक पदार्थों के दुष्प्रभावों के प्रति भावपूर्ण प्रस्तुतियां दीं, जिसने दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया।

एसडीएम और डीएसओ ने किया उद्घाटन, दी महत्वपूर्ण जानकारी: कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीएम) बैद्यनाथ उरांव ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उनके साथ जिला खेल एवं कला-संस्कृति पदाधिकारी डॉ. प्राण महतो, जिला कला-संस्कृति संयोजक सुरजीत झा, प्रसिद्ध कलाकार मनीष सिंह और नेटबॉल की राष्ट्रीय खिलाड़ी मोनालिसा कुमारी भी मौजूद थीं।

अपने संबोधन में एसडीएम श्री उरांव ने मादक पदार्थों के दुरुपयोग को रोकने को प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य बताया। उन्होंने अभिभावकों से विशेष अपील करते हुए कहा कि उन्हें अपने बच्चों पर न केवल सतत निगरानी रखनी होगी, बल्कि इस संवेदनशील विषय पर उनसे मित्रवत चर्चा कर उन्हें इसके गंभीर दुष्परिणामों की जानकारी भी देनी होगी। जिला खेल एवं कला-संस्कृति पदाधिकारी डॉ. प्राण महतो ने मादक पदार्थों के दुरुपयोग और उनके भयावह दुष्परिणामों की विस्तृत जानकारी उपस्थित जनसमूह को दी।

कलाकारों की भावपूर्ण प्रस्तुतियों ने किया प्रभावित: कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण स्थानीय कला अकादमियों और समूहों की प्रस्तुतियां रहीं। गुरुकुल डांस एकेडमी, पी एंड डी डांस एकेडमी, डी डांस एकेडमी, नटराज डांस एकेडमी और रेनबो म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भावपूर्ण प्रदर्शन दिए। इन प्रस्तुतियों ने मादक पदार्थों के दुरुपयोग के भयावह परिणामों को प्रभावी ढंग से दर्शाया और दर्शकों को इस सामाजिक बुराई के प्रति सोचने पर मजबूर किया। कलाकारों ने अपनी कला के माध्यम से नशा मुक्त समाज के निर्माण का सशक्त संदेश दिया।

शपथ ग्रहण और नागरिकों की उपस्थिति: कार्यक्रम के अंत में, प्रतिभागी कलाकारों और उपस्थित सभी दर्शकों ने मादक पदार्थों के दुरुपयोग को रोकने और समाज को इस खतरे से जागरूक करने की शपथ ली। इस अवसर पर कला-संस्कृति से जुड़े कई गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे, जिनमें अखिल कुमार झा, नीतीश आनंद, शशि आनंद, आरती सिंह, पूनम रंजन, प्रेमचंद महतो, आकाश सोनी, अभिषेक कुमार सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक शामिल थे। यह कार्यक्रम गोड्डा में एंटी-ड्रग मुहिम को जन-जन तक पहुंचाने और युवाओं को नशे के चंगुल से बचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।

- भुपेंद्र कुमार चौबे, ग्राम समाचार, गोड्डा।

Share on Google Plus

Editor - न्यूज डेस्क, नई दिल्ली. Mob- 8800256688

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें