Rewari News :: Why Waste Wednesday Foundation के तत्वावधान में कचरा मुक्त स्वच्छ भारत अभियान Recycle Mela का आयोजन किया गया



रेवाड़ी के ब्रह्मगढ़ पर ब्राह्मण सभा द्वारा Why West Wednesdays FOUNDATION के तत्वावधान में कचरा मुक्त *स्वच्छ भारत अभियान* के अंतर्गत रीसायकल मेला आयोजित किया गया। कार्यक्रम में एडीसी राहुल मोदी बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे।



रेवाड़ी में ब्रह्मगढ़ पर ब्राह्मण सभा द्वारा Why Waste Wednesdays FOUNDATION के तत्वावधान में कचरा मुक्त *स्वच्छ भारत अभियान* के अंतर्गत "रीसायकल मेला" सभा मुख्यालय ब्रह्मगढ़ रेवाड़ी पर सभा के प्रधान चंद्रशेखर गौतम की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राहुल मोदी (अतिरिक्त उपायुक्त एवं जिला नगरायुक्त) ने कहा कि किसी भी कार्य योजना को बेहतर बनाने के लिए उस कार्य को अपने रोजमर्रा के व्यवहार में लाना होगा।Why West Wednesdays FOUNDATION द्वारा ई-वेस्ट, प्लास्टिक, कागज का कचरा को लेकर रीसायकल करके जो उत्पाद बनाकर आमजन के बेहतर स्वास्थ्य के लिए दिए जा रहे वे सभी प्रशंसनीय है। 



रेवाड़ी में ब्राह्मण सभा जिला रेवाड़ी के भवन में इस प्रकार की प्रथम कार्यशाला मेरे आने पर देखने को पहली बार मिली है आगे हम इनके साथ मिलकर बेहतर कार्य योजना बनाकर कार्य करेंगे और विश्वास दिलाया कि नगर परिषद व अन्य प्रशासनिक सहयोग मिलता रहेगा। उन्होंने कार्यशाला में लगे उत्पादों के बारे में डॉक्टर रूबी मखीजा से विस्तार से जानकारी ली। 



उन्होंने उत्पाद को बारकोड तरीके से वितरण कार्य की सराहना की।कार्यकम में मुख्य वक्ता के रूप में Why West Wednesdays FOUNDATION की Director डां रूबी मखीजा ने ई-वेस्ट, प्लास्टिक, कागज का कचरा को लेकर रीसायकल किए हुए कोपियर पेपर, नोटबुक, बैग, पेंसिल विस्तार से प्रबंधन, कचरा कलेक्शन व बनाने की कार्यप्रणाली के बारे विस्तार से बताया उन्होंने कहा वेस्ट क्या होता है वेस्ट वो चीज जो किसी के कुछ काम नहीं आए। 



डॉक्टर रूबी ने कहा कि हमारे साथ जुड़कर आप अपने ही घर सभी प्रकार के कचरा कचरा मुक्त स्वच्छ भारत का निष्पादन कर बेहतर सामान अपने लिए व समाज के लिए तैयार कर सकते है एक बेहतर कार्य योजना के लिए हम मिलकर कार्य कर सकते है जिसमें हमारे टीम के सदस्य ट्रेनिंग भी देंगे। कि कैसे हम आमजन से ई-वेस्ट, प्लास्टिक, कागज का कचरा को लेकर उत्पाद बना सकें। उन्होंने कहा कि कचरे के प्रति जागरूकता अभियान के अंतर्गत रीसायकल का विशेष महत्व है कि किस प्रकार हम घरों और दुकानों से निकलने वाली वेस्ट आईटम्स को रियासकल कर शहर को स्वच्छ रख सकते हैं और पर्यावरण को सुरक्षित रख सकते हैं। 



कार्यक्रम में सभा उपप्रधान दीपक मुदगिल एडवोकेट ने मंच से स्वागत किया तथा पूर्व कार्यकारी प्रधान प्रेम कौशिक, राजेश शर्मा, दिलीप शास्त्री, सैक्टर एक RWA प्रधान रविन्द्र कुमार, मनोज वशिष्ठ सहित पूर्व कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद मनोज यादव ने अपने अनुभव साझा किए।मनोज यादव ने फाउंडेशन की रूबी मखीजा को फाउंडेशन को कार्य योजना को ओर विस्तार देने के लिए रेवाड़ी में सदैव उपलब्ध रहने का विश्वाश दिलाया।सभा के प्रेस सचिव रमेश वशिष्ठ ने बताया कि सभा प्रधान चंद्रशेखर गौतम ने पदाधिकारियों, कार्यकारिणी व कॉलेजियम सदस्यों सहित आए अतिथियों को पुष्प बुक्का, पटका पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।



उन्होंने सभी उपस्थित गणमान्य लोगों का कार्यक्रम में सम्मिलित होने पर आभार प्रकट किया। उन्होंने आमजन से आग्रह किया है कि कार्यक्रम से मिली जानकारी को नगर पार्षद, सामाजिक-धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों, व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि, जागरूक नागरिक एवं समाज के गणमान्य सभी पर्यावरण प्रेमी लोग तक साझा कर स्वच्छ भारत अभियान में अपनी भागीदारी से परिचित कराएं और अपने निवासी कालोनी तथा शहर को स्वच्छ व सुन्दर बनाए रखने में फाउंडेशन के सहायक बनें। कार्यक्रम में मंच संचालन प्रबन्धक हेमन्त भारद्वाज ने किया। 



कार्यक्रम में महासचिव जय कुमार कौशिक कार्यकारिणी सदस्यगण भूपेंद्र भारद्वाज, जितेन्द्र तिवारी, सुरेश शर्मा सुभाष शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, प्रकाश चन्द्र भारद्वाज, दिनेश वशिष्ठ, सहप्रबन्धक सुरेश शर्मा व दीपक शर्मा संगवाडी़, महिला प्रधान सरोज भारद्वाज, सोमदत्त शर्मा, दलीप शास्त्री, सतीश मस्तान, सतीश गौड़, इन्द्रपाल शर्मा, भानुप्रताप शर्मा, विरेन्द्र कुमार अग्रवाल, नवीन शर्मा, राजेश शर्मा हर्षित शर्मा, सतीश भारद्वाज सहित अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं समाज के कोलोजियम सदस्यगण और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। 



Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें