राज्य को नशा मुक्त बनाने के लिए हरियाणा सरकार व नारकोटिक्स विभाग दृढ़ संकल्पित और निरंतर प्रयासरत है। हरियाणा एनसीबी प्रमुख/पुलिस महानिदेशक श्री ओ. पी. सिंह, आई.पी.एस. के मार्गदर्शन एवं पुलिस अधीक्षक सुश्री पंखुरी कुमार के नेतृत्व और निर्देशन में पूरे हरियाणा में नशा तस्करों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही के साथ-साथ समाज को नशे के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है।
इसी क्रम में ब्यूरो की रेवाड़ी यूनिट ने जिले के सेक्टर 18 में नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया। यूनिट के इंचार्ज नीरज कुमार ने कार्यक्रम मे शामिल लोगों को नशे के दुष्परिणाम के बारे मे विस्तृत रूप से बताया और सभी को नशा न करने की शपथ भी दिलाई। उन्होंने बताया की 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को मनाने की तैयारी जोर-सोर से चल रही है ताकि योग के महत्त्व को जन-जन तक पहुंचाया जा सके और इस तरह की गतिविधियों का सहारा लेकर समाज को नशा मुक्त बनाया जा सके। जिसके लिए हरियाणा सरकार ने योग युक्त नशा मुक्त हरियाणा का नारा दिया है। इसी के साथ-साथ 26 जून को मनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय नशा विरोधी दिवस से पहले 12 जून से 26 जून तक नशा मुक्त पखवाड़ा चलाया जाता है जिसके अंतर्गत जागरूकता प्रोग्राम, जागरूकता रैली, मेरथोन और नुक्कड़ नाटक आदि कार्यक्रमों के द्वारा जागरूकता फैलाई जाती है। उन्होंने सभी को योग जैसी अच्छी आदतों को जीवन मे अपनाने का आग्रह किया ताकि इनके सहयोग से समाज को एक नई दिशा मिल सके। नशे के दुष्परिणामों के बारे मे बताते हुए उन्होंने कहा की समाज को नशा दीमक की तरह खाली कर रहा है हमारी युवा पीढ़ी नशे से ग्रस्त हो चुकी है आज नशा हमारे घरों तक पहुँच चुका है। नशा एक सामाजिक कुरीति है तथा हम सभी को मिलकर इसे खत्म करना है। यह मानव के सामाजिक, पारिवारिक और व्यक्तिगत जीवन को बर्बाद कर देता है। इसकी लत व्यक्ति की शारीरिक, मानसिक और आर्थिक स्थिति को बुरी तरह प्रभावित करती है। समाज से नशे को समाप्त करना एक लंबी और सामूहिक प्रक्रिया है, जिसमें सरकार, परिवार, शिक्षा संस्थाएं, मीडिया, और आम नागरिकों की भागीदारी अनिवार्य है।
अंत मे सभी से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि अगर किसी को कहीं पर भी नशा बिकता हुआ दिखाई दें तो भारत सरकार के द्वारा चलाई जा रही नशें संबंधित टोल फ्री नंबर 1933, ऑनलाइन शिकायत पोर्टल NCBMANAS.GOV.IN और हरियाणा एनसीबी के टॉल फ्री न. 90508-91508 या ईन्चाज रेवाड़ी के न. 9813136557 पर बेफिक्र होकर सूचना दें, ताकि नशा तस्करों को सलाखों के पीछे भेजा जा सके।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें