Rewari News :: गांव जौनावास में एटीएम तोड़कर चोरी करने के प्रयास में दो आरोपी गिरफ्तार, डीएसपी जिला मुख्यालय ने प्रैस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी


रेवाड़ी के थाना धारूहेड़ा पुलिस ने गांव जोनावास स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम के शटर को तोड़कर चोरी के प्रयास के मामले में दो आरोपियों को चंद घंटो में ही गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान गांव डूंगरवास निवासी संदीप कुमार व जगविंद्र उर्फ जोनी के रूप में हुई है।



डीएसपी हेडक्वार्टर डॉ रविन्द्र सिंह ने वीरवार को प्रेसवार्ता में बताया की गत 4 जून की रात को दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गांव जोनावास स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम का शटर तोडकर चोरी का प्रयास किया गया था, एटीएम में सेंसर लगा होने के कारण बैंक के हेड ऑफिस में संदिग्ध गतिविधि का आभास हुआ तो, इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम के माध्यम से इआरवी को दी गई। सूचना मिलते ही इआरवी पर तैनात पुलिस टीम व प्रबंधक थाना धारूहेड़ा जब मौके पर पंहुचे तो वहां मौजूद दोनों आरोपियों ने भागने का प्रयास किया, जिस पर पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए आरोपियों का पिछा करके दोनों आरोपी गांव डूंगरवास निवासी संदीप कुमार व जगविंद्र उर्फ जोनी को मसानी चौक के पास काबू कर लिया गया। पुलिस ने मौके से वारदात में प्रयोग की एक स्विफ्ट कार व एक बाइक के साथ-साथ एक गैस कटर, दो मोबाइल फोन व अन्य औजार बरामद किए हैं। पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपी संदीप ने बताया की उसका गांव निखरी के पास ट्रक बॉडी रिपेयर का वर्कशाप है। इसके अलावा उसका ट्रांसपोर्ट का भी काम है। जो पैसों की कमी के चलते उसने अपने साथी जगविंद्र उर्फ जोनी के साथ मिलकर उपरोक्त वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने बैंक शाखा प्रबंधक प्रवीन कुमार के बयान पर थाना धारूहेड़ा में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके दोनों आरोपी गांव डूंगरवास निवासी संदीप कुमार व जगविंद्र उर्फ जोनी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें