Pathargama News: भलसुंधिया में करंट लगने से मवेशी की मौत, ग्रामीणों में आक्रोश


पथरगामा गोड्डा (झारखंड)।:
पथरगामा प्रखंड के भलसुंधिया गाँव के पास स्थित एक ट्रांसफार्मर में करंट प्रवाहित होने से एक और मवेशी की मौत हो गई है। यह दुखद घटना बुधवार सुबह तब हुई जब पशुपालक छबिलाल ठाकुर अपने मवेशी को चराने के लिए ले गए थे।

छबिलाल ठाकुर ने बताया, "मैं रोज की तरह अपने मवेशी को चराने ले गया था। चरते-चरते वह ट्रांसफार्मर के पास चला गया और अचानक जोर का झटका लगा। करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।"

गौरतलब है कि ठीक एक सप्ताह पहले भी इसी स्थान पर करंट लगने से एक अन्य मवेशी की मौत हो चुकी है। लगातार हो रही ऐसी घटनाओं से पशुपालकों और ग्रामीणों में भय और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने संबंधित विभाग से तत्काल कार्रवाई और सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम करने की मांग की है।

इस संबंध में विद्युत विभाग के सहायक अभियंता ने कहा, "बरसात के मौसम में ट्रांसफार्मर और विद्युत उपकरणों के आसपास करंट रिसाव की आशंका बढ़ जाती है। सभी पशुपालकों से अनुरोध है कि वे सावधानी बरतें और मवेशियों को ट्रांसफार्मर या बिजली उपकरणों के पास न ले जाएँ।" उन्होंने यह भी कहा कि बरसात में बिजली फाल्ट होने की भी संभावना बढ़ जाती है, और यदि कहीं भी ऐसी जानकारी मिलती है तो अविलंब विभाग को सूचित करें।

ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते आवश्यक मरम्मत और सुरक्षा उपाय किए गए होते, तो यह घटना टाली जा सकती थी। अब सभी की निगाहें प्रशासन और विद्युत विभाग पर टिकी हैं कि वे इस समस्या के समाधान के लिए क्या कदम उठाते हैं।

- भुपेंद्र कुमार चौबे, ग्राम समाचार गोड्डा।

Share on Google Plus

Editor - न्यूज डेस्क, नई दिल्ली. Mob- 8800256688

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें