गोड्डा : गोड्डा के शास्त्री नगर, भागलपुर रोड स्थित पेट्रोल पंप के पीछे विमल भवन में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के स्थानीय सेवा केंद्र द्वारा आज संस्था की प्रथम मुख्य आध्यात्मिक का स्मृति दिवस बड़े ही श्रद्धा, भक्ति और आध्यात्मिक उल्लास के साथ मनाया गया।
इस पावन अवसर पर सेवा केंद्र की संचालिका राजयोगिनी बी.के. पूनम के नेतृत्व में मम्मा के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। पूनम बहन ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि मम्मा का तेजस्वी, रूहानी स्वरूप अत्यंत मनमोहक और प्रभावशाली था। उनका जीवन प्रभु चिंतन, योग और तपस्या से परिपूर्ण था। उनकी सूरत और दृष्टि में इतनी गहराई और आत्मिक आकर्षण था कि उन्हें देखकर हर कोई दैवी सुख में खो जाता था। बी.के. पूनम ने यह भी बताया कि मम्मा का गायन, पूजन और आत्म-अनुशासन अत्यंत अलौकिक था। सच्चे अर्थों में वे एक महान योगी, तपस्विनी और दिव्य आत्मा थीं, जिन्होंने शिवबाबा के मार्ग पर चलते हुए अपने जीवन को ईश्वर सेवा में समर्पित कर दिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा बैद्यनाथ उरांव उपस्थित रहे। उन्होंने ब्रह्माकुमारी संस्था के कार्यों की प्रशंसा करते हुए इस आयोजन की सराहना की और इसे समाज के लिए प्रेरणादायी बताया।
इस आयोजन में सैकड़ों श्रद्धालु भाई-बहनों एवं माताओं की उपस्थिति रही। मौके पर सीमा बहन, ज्योति बहन, बीरेंद्र भाई, हरधर भाई, अमित भाई, डिगेंन भाई, सुनील भाई, सिकंदर भाई, तारा माता, उषा माता एवं अन्य अनेक सदस्य मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन मधुर भजन, सत्संग व प्रसाद वितरण के साथ किया गया।
-भुपेंद्र कुमार चौबे, ग्राम समाचार, गोड्डा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें