रांची, 18 जून 2025 – झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (JETET) के 2024 के विज्ञापन को रद्द कर दिया है। इस फैसले से लगभग 3.50 लाख अभ्यर्थियों के आवेदन प्रभावित हुए हैं।
JAC ने स्पष्ट किया है कि जिन अभ्यर्थियों ने पहले आवेदन किया था, उन्हें अब दोबारा आवेदन शुल्क जमा करने की आवश्यकता नहीं होगी। हालांकि, परीक्षा का आयोजन अब नई नियमावली बनने के बाद ही किया जाएगा।
झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा वर्ष 2019 की नियमावली पर विचार के लिए एक समिति का गठन किया गया था।
इस समिति ने 2019 की नियमावली में आवश्यक बदलाव और नई नियमावली के गठन का प्रस्ताव दिया था। इसी के मद्देनजर, पिछली JETET विज्ञापन को रद्द करना आवश्यक हो गया था।
राज्य सरकार के निर्देशानुसार, झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा के आयोजन के संबंध में आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। इसका अर्थ है कि अब JETET 2024 का नया विज्ञापन नई नियमावली के साथ फिर से जारी होगा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें