Godda News: मुखिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी: वार्ड सदस्य पर प्राथमिकी दर्ज, पुलिस जांच शुरू


गोड्डा (झारखंड)।  पोड़ैयाहाट प्रखंड के छेड़पंचावन पंचायत की मुखिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने और सोशल मीडिया पर फोटो खींचने के मामले में वार्ड सदस्य मनोज टुडू के खिलाफ पोड़ैयाहाट थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। यह शिकायत खुद मुखिया ने 16 जून को दर्ज कराई थी।

प्राथमिकी के अनुसार, मुखिया ने आरोप लगाया है कि पंचायत भवन के समीप योजना के निरीक्षण करते समय वार्ड सदस्य मनोज टुडू ने उनके ऊपर आपत्तिजनक टिप्पणी की। मुखिया का कहना है कि पूर्व में अविभाजित रहने के दौरान भी ग्राम पंचायत में किसी प्रकार का विकास कार्य नहीं हुआ। उन्होंने इसे फर्जी बताते हुए, निराधार आरोप लगाए कि कोई काम नहीं हो रहा। मुखिया ने प्रशासन से वार्ड सदस्य के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है, क्योंकि यह मामला सीधे तौर पर सरकारी काम में बाधा डाल रहा है और मुखिया की छवि को खराब कर रहा है।

पुलिस द्वारा जांच जारी

थाना प्रभारी ने बताया कि मुखिया द्वारा प्राप्त आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि बिना किसी ठोस सबूत के झूठे आरोप लगाना कानूनन अपराध है। किसी भी व्यक्ति को किसी भी पद पर आसीन व्यक्ति के खिलाफ गलत आरोप लगाने से बचना चाहिए।

उधर, इस मामले में वार्ड सदस्य मनोज टुडू का कहना है कि मुखिया के साथ इस तरह का व्यवहार करना गलत है। उन्होंने खुद को निर्दोष बताया और कहा कि वह किसी भी अवैध आरोप को स्वीकार नहीं करते। उन्होंने कहा कि आम जनता का प्रतिनिधि होने के नाते उन्हें अपने अधिकार और कर्तव्य का ज्ञान है। उन्होंने यह भी कहा कि इस पूरे मामले को लेकर मुखिया को स्वयं जवाबदेही लेनी चाहिए और कोई दुर्भावनापूर्ण आरोप नहीं लगाना चाहिए।

वार्ड सदस्य का पक्ष

वार्ड सदस्य मनोज टुडू ने बताया कि "आवेदन के आधार पर वार्ड संख्या 82/25 और 509 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जांच के उपरांत ही उचित कार्यवाही की जाएगी।"

इस घटना से पंचायत स्तर पर तनाव की स्थिति बनी हुई है और पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

Share on Google Plus

Editor - न्यूज डेस्क, नई दिल्ली. Mob- 8800256688

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें