गोड्डा, झारखंड प्रदेश अंगिका समाज की गोड्डा जिला शाखा की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार शाम नेताजी नगर स्थित मदन निवास में संपन्न हुई।
बैठक में झारखंड सरकार द्वारा घोषित नियुक्ति नियमावली में संताल परगना के लिए अंगिका को क्षेत्रीय भाषा के तौर पर शामिल न किए जाने पर गहरा रोष व्यक्त किया गया। इसे संताल परगना के बहुसंख्यक अंगिका भाषी लोगों की भावनाओं का घोर अनादर बताया गया। सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि इस मुद्दे पर पुनर्विचार के लिए जल्द से जल्द उपायुक्त से लेकर स्थानीय मंत्री और मुख्यमंत्री तक एक ज्ञापन सौंपा जाएगा।
सभा के अंत में, अहमदाबाद हवाई दुर्घटना और केदारनाथ हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जान गंवाने वाले यात्रियों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें