Godda News : गोड्डा में बाल श्रम के खिलाफ जागरूकता रथ रवाना: उपायुक्त ने कहा, 'यह राष्ट्र की प्रगति में बाधक'

ग्राम समाचार गोड्डा, 12 जून 2025 – विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर गोड्डा जिले में बाल श्रम के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल की गई। आज समाहरणालय परिसर से एक जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह पहल स्वयंसेवी संगठन 'साथी' और जिला बाल संरक्षण इकाई, गोड्डा के संयुक्त तत्वावधान में की गई है।

इस अवसर पर जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त  अंजली यादव, श्रम अधीक्षक  बबन कुमार सिंह, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष विनय कुमार चौधरी, प्रभारी जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी राजेश कुमार, साथी के निदेशक डॉ. नीरज कुमार, और साथी के मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी कालेश्वर मंडल सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त  अंजली यादव ने बाल श्रम को एक अभिशाप बताया और कहा कि यह राष्ट्र की प्रगति में सबसे बड़ी बाधा है, क्योंकि बच्चे ही हमारे राष्ट्र का भविष्य हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि बाल श्रम बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास को रोकता है। उन्होंने सभी से बाल श्रम के विरुद्ध आवाज उठाने और बच्चों को उचित शिक्षा व सुरक्षित वातावरण प्रदान करने का संकल्प लेने का आह्वान किया। उपायुक्त ने यह भी बताया कि बाल श्रम रोकने के लिए कड़े कानून बनाए गए हैं और श्रम विभाग की धावा दल लगातार छापेमारी कर रही है। पकड़े जाने पर बच्चों से काम कराने वालों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने समाज में बाल श्रम के प्रति जागरूकता फैलाने की आवश्यकता पर भी बल दिया और इस अवसर पर हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत भी की।

श्रम अधीक्षक  बबन कुमार सिंह ने 'साथी' संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह संगठन श्रम विभाग के अलावा बाल श्रम, बाल विवाह और बाल तस्करी को मुक्त बनाने का अभियान चला रहा है, जो कि एक सराहनीय कदम है।

'साथी' के मुख्य कार्यकारी अधिकारी  कालेश्वर मंडल ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे देश में बाल श्रम उन्मूलन के लिए कई प्रभावी नीतियां और कड़े कानून मौजूद हैं, लेकिन जब तक लोगों के बीच पर्याप्त जागरूकता नहीं आती, तब तक यह लड़ाई मुश्किल है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि भारत को बाल श्रम मुक्त बनाने और हर बच्चे को स्वस्थ, खुशहाल, सुरक्षित और आजाद बचपन देने के उनके प्रयासों में उन्हें निश्चित रूप से सफलता मिलेगी।

इस अवसर पर संरक्षण पदाधिकारी ओमप्रकाश गुप्ता, 'साथी' संस्था से बिभास चंद्र, सुबोध कुमार, अमर कुमार ठाकुर, सुबोध कुमार, सुचित्रा, नारायण, रौशन, पिंकी, महादेव, नरेश, संतोषीनी, और चाइल्डलाइन की पूरी टीम भी उपस्थित थी।

- ग्राम समाचार, ब्यूरो रिपोर्ट।

Share on Google Plus

Editor - न्यूज डेस्क, नई दिल्ली. Mob- 8800256688

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें