Godda News: गोड्डा में JLKM ने मांडू विधायक तिवारी महतो का पुतला फूंका, आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ उबाल


ग्राम समाचार ब्यूरो रिपोर्ट: गोड्डा। गोड्डा जिला के गांधीग्राम चौक पर गुरुवार को झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (JLKM) की जिला इकाई ने मांडू विधायक तिवारी महतो के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया और उनका पुतला दहन किया। यह विरोध JLKM के केंद्रीय अध्यक्ष एवं डुमरी विधायक जयराम महतो की माता पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के विरुद्ध आयोजित किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व जिला सचिव रवि शंकर महतो ने किया।


विरोध प्रदर्शन के दौरान JLKM कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी की और "तिवारी महतो मुर्दाबाद" के नारे लगाए। प्रदर्शनकारियों ने पोस्ट और सोशल मीडिया के माध्यम से अमर्यादित भाषा के प्रचार पर भी रोक लगाने की मांग की। रवि शंकर महतो ने विधायक पर लोकतंत्र की मर्यादा भंग करने का आरोप लगाते हुए कहा कि तिवारी महतो ने सिर्फ एक जनप्रतिनिधि ही नहीं, बल्कि पूरे राज्य की राजनीतिक संस्कृति को कलंकित किया है। उन्होंने चेतावनी दी कि JLKM ऐसे असंवैधानिक कृत्यों का पुरजोर विरोध करता रहेगा।

इस शांतिपूर्ण प्रदर्शन में JLKM युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष रमेश महतो, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष बबीता कुमारी, जिला कोषाध्यक्ष मंटू महतो, मीडिया प्रभारी संतोष महतो समेत कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे। सभी ने एकजुट होकर विधायक से सार्वजनिक माफी और बयान वापसी की मांग की, साथ ही भविष्य में इस तरह की भाषा से परहेज करने की सलाह दी।

Share on Google Plus

Editor - विलियम मरांड़ी। 9905461511

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें