रेवाड़ी शहर की सामाजिक संस्था जनशक्ति जागृति मंच ट्रस्ट की ओर से भीषण गर्मी को देखते हुए बुधवार को बस स्टैंड व नागरिक अस्पताल में पक्षियों के लिए दाना-पानी का प्रबंध किया गया। संस्था के सदस्यों ने पेड़ों पर पाने से भरे सकोरे लगाए। ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्ष मेनका सोनी ने कहा कि संस्था पिछले दो वर्षो से सामाजिक कार्य कर रही है, जिसमें रक्तदान कैंप, जरूरतमंदों की सहायता सहित अनेक कार्य किए जा रहे है।
मेनका सोनी ने कहा कि भीषण गर्मी में लोगों को पशु-पक्षियों का ध्यान रखना चाहिए। लोगों को अपने मकान की छत पर पक्षियों के लिए पानी के पात्र रखने चाहिए। इस कार्य के लिए संस्था के सदस्यों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इस मौके पर मंजू शर्मा, दीपक कुमार, प्रकाश वर्मा, प्रेम मेहरा, भावना यादव, मदन पाल, अमित शर्मा, अंकित व बलजीत सहित संस्था के सभी सदस्य मौजूद थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें