रेवाडी नगर के धोलिया कुआं स्थित नगर के प्राचीन सिद्धेश्वर मंदिर के स्थापना दिवस के अवसर पर विश्व कल्याण तथा विश्व शांति के लिए महाआरती का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य यज्ञमान के रुप में यंगमैन्स एसोसियेशन आफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा एशियन बाडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस फैडरेशन के महानिदेशक अमित स्वामी उपस्थित हुए। अपने सम्बोधन में अमित स्वामी ने कहा कि प्रभु के प्रति आस्था, मानवता जाग्रत करती है तथा जरूरतमंदो की सेवा के लिए प्रेरित करती है। इसलिए कहा भी गया है कि "नर सेवा नारायण सेवा है। इस अवसर पर पंडित जगमोहन शास्त्री ने विधिवत पूजा अर्चना करके महाआरती को सम्पन्न कराया।
उसके पश्चात् मंदिर परिसर के बाहर ही भंडारे का आयोजन किया गया तथा सायं को सुंदर कांड का पाठ किया गया। इसमें सभी भक्त भगवान की भक्ति में तल्लीन हो गए।
पूरे दिन चले इस धार्मिक आयोजन में मंदिर कमेटी प्रधान श्री जगदीश प्रसाद बंसल व समाजसेवी सुनील राव (रानी की ड्योढी), के.एल.पी. कालेज के पूर्व मैनेजर श्री रतन लाल गोयल, स्वर्णकार बिरादरी के चौधरी नीरज सोनी, कानोड गेट ट्रेडर्स एसोसियेशन के महासचिव प्रवीण अग्रवाल, आयोजन सचिव मोहन लाल गुप्ता, सह-सचिव श्याम लाल सोनी, रमेश शर्मा (सेठी), हुक्म गूर्जर, ललित गुप्ता, संदीप डहीनावाले, शशी भूषण शर्मा, राहुल शर्मा, सोनू गुप्ता, मयंक गुप्ता, किरोड़ी मल पारीक, होशियार सिंह यादव, राजेन्द्र पारीक, राहुल राव, जतिन, सुभाष गुप्ता व बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थित थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें