रेवाड़ी में नई सब्जी मंडी स्थित निर्माणधीन काली माता मंदिर, संत धाम में वीरवार को हवन यज्ञ एवं भव्य भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें बड़ी संख्या में भक्तजनों ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम की शुरुआत हवन यज्ञ के साथ हुई जिसे पंडित मुकेश शास्त्री ने हवन संपन्न कराया। मंदिर के गद्दीनशीन महंत बाबा अभय सिंह उर्फ डब्बू ने बताया कि गत दिनों मंदिर परिसर में निर्माण कार्य के दौरान खुदाई भगवान महाकालेश्वर रूप में शिला प्रकट हुई थी।
जिसका पूर्ण विधि विधान से हरिद्वार हर की पौड़ी पर शुद्धिकरण कराया गया व आज के दिन कार्यक्रम कर मंदिर परिसर में प्राण प्रतिष्ठा की गई एवं भंडारे प्रसाद का आयोजन किया गया। सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओ ने प्रसाद ग्रहण किया व महिलाओं ने भजन कीर्तन किए। इस मौके पर मंदिर के सभी सेवक व भक्त गण उपस्थित रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें