रेवाड़ी में गुर्जर समाज द्वारा समाज के लोकप्रिय नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय राजेश पायलट जी की 24वीं पुण्यतिथि पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि सभा का आयोजन गुर्जर समाज के प्रधान चरण सिंह खटाना की अध्यक्षता में राजेश पायलट चौक पर किया गया। इस अवसर पर समाज के गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, युवा वर्ग एवं वरिष्ठजनों ने एकत्र होकर स्व. पायलट जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को याद किया और उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।
सभा में वक्ताओं ने कहा कि राजेश पायलट जी भारतीय राजनीति में एक सशक्त आवाज थे, जिन्होंने हमेशा किसानों, सैनिकों, युवाओं और वंचित वर्गों के हितों की पैरवी की। उनका जीवन समाज सेवा, सादगी और ईमानदारी का प्रतीक रहा, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत है। कार्यक्रम के समापन पर प्रधान चरण सिंह खटाना ने उपस्थित सभी लोगों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि “राजेश पायलट जी हमारे समाज की प्रेरणा थे और उनके बताए मार्ग पर चलकर ही हम एक सशक्त, संगठित और उन्नत समाज का निर्माण कर सकते हैं।”
इस अवसर पर कार्यक्रम में राम सिंह सरपंच, राजेश सरपंच, धर्मेंद्र (जिला पार्षद), राजपाल सरपंच, धर्मवीर सरपंच, बीरेंदर रावत, लक्खी सरपंच, राहुल, कृष्ण तोंगड़, राज सरपंच, जसवंत छावड़ी, सतबीर पाँच, विनोद, प्रेम सरपंच, हिमांशु सिराधना, सुखपाल, संत राम एडवोकेट, प्रकाश रावत, संतराम तंवर, पिंकी रावत, लाला चौहान, रविन्द्र सिराधना एडवोकेट, धर्मवीर चोकन, शियोलाल प्रधान, शेर सिंह एडवोकेट, ईश्वर सिराधना, चिराग़ अधाना, डॉ. बिट्टू समेत अनेक सामाजिक कार्यकर्ता एवं युवा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें