Godda News: बेहतरीन परिणाम से विद्यालय परिवार में खुशी का माहौल ।
गोड्डा:जैक बोर्ड द्वारा माध्यमिक परीक्षा के परिणाम आने के बाद उत्क्रमित उच्च विद्यालय समरी महागामा के प्रधानाध्यापक सुशील कुमार सिंह ने बताया कि मो शादाब विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया दूसरे स्थान पर शिवम कुमार रहे, तीसरा स्थान मो महताब ने प्राप्त किया। प्रधानाध्यापक सुशील कुमार सिंह ने बताया कि विद्यालय का प्रदर्शन हमेशा बेहतर रहता है गत वर्ष विद्यालय का छात्र संतोष शर्मा ने जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया था।छात्रों के बेहतरीन प्रदर्शन पर विद्यालय के शिक्षक रमेश टुडू, मो एहतेशामुल हक,राकेश यादव एवं अन्य सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों ने खुशी व्यक्ति की है और बच्चों के उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें