Rewari News :: एनटीए-नीट परीक्षा शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी माहौल में संपन्न हुई, डीसी व एसपी ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया


रेवाड़ी जिले में रविवार को आयोजित हुई एनटीए-नीट परीक्षा 2025 शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शिता के साथ संपन्न हुई। डीसी अभिषेक मीणा और एसपी हेमेंद्र मीणा ने जिला में बनाए गए परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा  लिया। अखिल भारतीय स्तर की इस परीक्षा में 62 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे।



डीसी अभिषेक मीणा ने बताया कि नीट परीक्षा के लिए जिला में 12 परीक्षा केंद्र बनाए गए।उन्होंने बताया कि नीट परीक्षा को पारदर्शी व सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाने के लिए एनटीए द्वारा जारी गाईडलाइन की पालना करते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी की गई। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता प्रबंध किए गए थे। उन्होंने बताया कि जिला सचिवालय सभागार में स्थापित किए गए कंट्रोल रूम से सभी परीक्षा केन्द्रों की प्रत्येक गतिविधि पर नजर  रखी गई। सभी परीक्षा केंद्रों पर शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सक्षम अधिकारियों को बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट  नियुक्त किया गया। सुरक्षा की दृष्टि से सभी सेंटरों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया था। परीक्षा केंद्र में छात्र-छात्राओं को एडमिट कार्ड देख कर ही अंदर प्रवेश करने की अनुमति दी गई। 

डीसी ने बताया कि जिला में कुल 3840 परीक्षार्थी में से 3778 उपस्थित रहे, जब कि 62 परीक्षार्थी नहीं आए। जिला में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गुरावडा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (ब्वायज) रेवाड़ी, पीएमश्री एसएमआर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बिठवाना, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बूढ़पुर, पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रेवाड़ी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, गोकलगढ़, राजकीय एफएलटीएमएसबीपी कन्या महाविद्यालय रेवाड़ी, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सहारनवास, पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय रेवाड़ी, राजकीय तकनीकी संस्थान लीसाना, पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय नैचाना और राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बावल में ये सेंटर स्थापित किए गए थे। इनमें किसी बाहरी तत्व को नहीं जाने दिया। सेंटरों के आसपास धारा 163 लगाई गई थी। प्रशासन की ओर से पारदर्शी तथा शांत माहौल में नीट की परीक्षा आयोजित की गई।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें