Rewari News :: स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने सिंथेटिक ट्रैक की सौगात देकर साबित किया, "रामपुरा हाउस ने जो कहा वो पूरा किया" :: महेश यादव

राव तुलाराम स्टेडियम रेवाड़ी में सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक के निर्माण का वादा कैबिनेट मंत्री आरती सिंह राव ने उस समय किया था तब वो विधायक भी नहीं थी। आज जब  सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक का टेंडर हो गया तो उन्होंने न सिर्फ अपना वायदा पूरा किया बल्कि अपने परिवार की उस परंपरा को आगे बढ़ाया जिसमें कहा जाता है की रामपुरा हाउस वाले जो कहते है वो करते है। स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव की बदौलत रेवाड़ी जिला को एक और सौगात मिल गई है। उनके प्रयासों से रेवाड़ी के राव तुलाराम स्टेडियम में खिलाड़ियों के लिए एक सिंथेटिक ट्रैक की मंजूरी मिल गई है इस ट्रैक पर करीब 9 करोड़ 70 लाख रूपये की लागत आएगी। 



खास बात यह है कि स्टेडियम के इस 400 मीटर ट्रैक को बनवाने का कुमारी आरती सिंह राव ने तब प्रयास शुरू किया था , जब वे भाजपा की मात्र एक कार्यकर्त्ता थी। उन्होंने अपने प्रयास जारी रखे और अब वे रेवाड़ी जिला के खिलाड़ियों को सिंथेटिक ट्रैक देने में कामयाब हो गई हैं। 

स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव ने इस ट्रैक की मंजूरी देने के लिए मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी तथा खेल मंत्री गौरव गौतम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सिंथेटिक ट्रैक पर अभ्यास करके रेवाड़ी जिला के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा को तरासने में सफल होंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि भविष्य में देश के लिए महान एथलीट तैयार करने में राव तुलाराम स्टेडियम के इस सिंथेटिक ट्रैक का अहम योगदान होगा। 

कुमारी आरती सिंह राव ने कहा कि इस ट्रैक का उन युवाओं को भी विशेष लाभ होगा जो सेना में भर्ती की तैयारी करते हैं। उन्होंने कहा देश की सेना में अहीरवाल क्षेत्र का हमेशा से ही योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में राव तुलाराम की अगवाई में उनकी सेना ने अंग्रेजों के दांत खट्टे किये थे और अब भी देश की सुरक्षा में तैनात सैनिकों में हर दसवां सैनिक हरियाणा से है , और हरियाणा में सेना में सर्वाधिक भागीदारी दक्षिणी हरियाणा की है। 

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि रेवाड़ी का यह सिंथेटिक एथलीट ट्रैक खेल के क्षेत्र में एक मिल का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार खेलों पर विशेष ध्यान दे रही है। उन्होंने बताया कि हाल ही में प्रस्तुत किये गए बजट में प्रदेश के वित्तमंत्री एवं मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने खेलों को बढ़ावा देने के लिए पिटारा खोल दिया है। अखाड़ों को बेहतर बनाने, प्रतिस्पर्धा बढ़ाने और उच्च गुणवत्ता बनाए रखने के लिए प्रदेशस्तर पर हर साल सर्वश्रेष्ठ तीन अखाड़ों को 50, 30 और 20 लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। वहीं खेल नर्सरियों की संख्या बढ़ाने के साथ ही खिलाड़ियों के लिए भी सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी। उन्होंने रेवाड़ी के राव तुलाराम स्टेडियम में सिंथेटिक ट्रैक की मंजूरी पर क्षेत्र के युवाओं को भी बधाई दी है और इसका अधिक से अधिक सदुपयोग करने का आह्वान किया है।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें