रेवाड़ी में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर धारूहेड़ा में स्थित टू-व्हीलर निर्माता कंपनी हीरो मोटो कॉर्प में शुक्रवार देर रात अचानक एक ब्लॉक के छत का लेंटर गिर गया, जिससे शार्ट सर्किट होने से आग लग गई। जो अग्निशमन की गाड़ियों द्वारा आग पर काबू पा लिया गया था।कंपनी के ब्लॉक का हिस्सा ढहने से 5 कर्मचारी घायल हो गए, जिनको रेस्क्यू करके निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिनमे से दो को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है तथा तीन की हालत खतरे से बाहर है।
हादसे में एक कर्मचारी हाकिम खान निवासी ठेकड़ा का बास मौझपुर जिला अलवर राजस्थान के मलबे में दबे होने की आशंका है, जिसका एनडीआरएफ व एचएसडीआरएस की ओर से रेस्क्यू किया जा रहा है। मौके पर पहुंचे एसपी रेवाड़ी डा. मयंक गुप्ता ने घटना स्थल का निरीक्षण किया तथा रेस्क्यू टीम से अब तक कि कार्रवाई की जानकारी ली तथा मलबे में फंसे कर्मचारियों को जल्द निकालने के निर्देश दिए गये।
इस मौके पर एसपी डा. गुप्ता ने घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया व सम्बंधित अधिकारियों को नियम अनुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस दौरान डीएसपी हेडक्वार्टर डॉ रविंद्र सिंह, ड्यूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार श्याम सुंदर भी मौजूद रहे। डीएसपी हेडक्वार्टर डॉ रविंद्र सिंह द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें