रेवाड़ी के गांव धामलावास में जिला प्रमुख मनोज यादव ने जिला परिषद के तहत कराए गए विकास कार्यो का उद्घाटन किया। जिला प्रमुख मनोज कुमार ने महिला सांस्कृतिक केंद्र व खेल के मैदान में टीन शेड का उद्घाटन किया। इसके अलावा मैदान में पार्क व ट्रैक एवं शौचालय बनाने का शिलान्यास किया। खेल के मैदान में एक बड़ा हाल व ई लाइब्रेरी व टीन शेड में कोटा स्टोन पत्थर लगाने व गांव की फिरनी बनाने की घोषणा की व वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
जिला प्रमुख मनोज यादव ने बताया सरकार ग्रामीण क्षेत्र में विकास के लिए प्रतिबंध है। ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत आवश्यकताएं पुरी की जाए की जाए। सरकार का लक्ष्य है कि देश को विकासशील से 2047 तक विकसित देश बनाया जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों की कोई कमी नहीं रहेगी। सरपंच मंजू देवी एवं पंचायत व ग्रामीणों ने जिला प्रमुख का जोर शोर से स्वागत एवं अभिनंदन किया पगडी व फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया। सुभाष यादव ने जिला प्रमुख मनोज यादव व जिला परिषद द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की विकास कार्यों के लिए मांग पत्र पढ़ा।
मास्टर चंद्रहास व रामहेर जी ने स्टेज का संचालन किया। सरपंच, पंचायत के सदस्य व ग्रामीण उपस्थित रहे। लख्मीचंद साहब, करण सिंह एडवोकेट, रमेश बाबूजी, जगदीश बाबूजी, गजेंद्र ठेकेदार, यशपाल पंचायत समिति सदस्य, बलवीर उर्फ बली, विजय फौजी, सिंघ राम पंच, राम प्रसाद साहब, दयानंद चैयरमैन, रामनिवास साहब, रघबीर बाबूजी, लाल सिंह डीपी, सुभाष यादव, राजकुमार पंच, मोनिका यादव जी पंच, जितेंद्र सिंह पंच, सविता देवी पंच, प्रवीण कुमारी पंच, महेश कुमार पंच, पूनम यादव पंच, अनिल यादव पंच, विजय मास्टर तथा यंग मैन क्लब की पूरी टीम मौजूद रही।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें