गोड्डा : युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में नेहरू युवा केंद्र गोड्डा के जिला युवा अधिकारी कुश कुमार के निर्देशानुसार आइडियल कोचिंग सेंटर में विश्व जल दिवस के अवसर पर भाषण प्रतियोगिता और पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित किया गया। कोचिंग के संचालक अझद सर ने कहा कि आज हमें जल के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझना होगा। हमें जल का संरक्षण करना होगा और इसका विवेकपूर्ण उपयोग करना होगा। हमें अपनी दैनिक आदतों में बदलाव लाना होगा, जैसे कि पानी की बर्बादी को कम करना, वर्षा जल का संग्रहण करना और जल प्रदूषण को रोकना होगा और हमें यह समझना होगा कि जल केवल एक संसाधन नहीं है, बल्कि यह जीवन का एक अनमोल उपहार है। हमें इसे आने वाली पीढ़ियों के लिए संरक्षित करना होगा।
नेहरू युवा केंद्र द्वारा क्लब के युवा सदस्यों एवं शिक्षकों को माय भारत प्रिंटेड टी-शर्ट, टोपी डायरी वितरण किया गया। भाषण प्रतियोगिता एवं पेंटिंग प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को मेडल पहनाकर पुरस्कृत किया गया। मौके पर योगेंद्र रविदास, निशिकांत पंडित, वाल्मीकि पंडित, मंगल रविदास, मो० हैदर अली, मो० समीर, अमन आदि उपस्थित थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें