ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- जिला प्रशासन गोड्डा के तत्वावधान में गणतंत्र सप्ताह क्रीड़ा समारोह के तहत बायो डायवर्सिटी पार्क रामगढ़ रोड गोड्डा में आयोजित एक दिवसीय स्लिंगशॉट (गुलेल) प्रतियोगिता के सीनियर ग्रुप में सोने पर निशाना साध स्लिंगशॉट के इंडिया चैंपियन श्यामदेव चौड़े ने अपनी बादशाहत को बरकरार रखा। उक्त आशय की जानकारी देते हुए प्रतियोगिता के संयोजक सह स्लिंगशॉट एसोसिएशन ऑफ गोड्डा के सचिव अखिल कुमार झा ने बताया कि रमेश मरांडी रजत पदक के साथ दूसरे स्थान पर तथा मो. इस्लाम कांस्य पदक के साथ तीसरे स्थान पर रहे। जूनियर बॉयज का स्वर्ण पदक पर अंकित हांसदा का कब्जा रहा जबकि दूसरे स्थान पर आशीष हांसदा रहे।
बालिका वर्ग में हेमंती सोरेन विजेता बनी जबकि समीरा खातून उपविजेता तथा रोजी कुमारी तीसरे स्थान की विजेता रही। सभी विजेताओं को बतौर मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी सह आयोजन समिति अध्यक्ष बैद्यनाथ उरांव ने स्थानीय इंडोर स्टेडियम में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में पुरस्कृत किया। श्री उरांव ने अपने संबोधन में कहा कि गुलेल बहुत सस्ता खेल है और चूंकि यह निशानेबाजी वाली खेल है, इससे मस्तिष्क के ध्यान केन्द्रन क्षमता का विकास संभव है। कहा कि गुलेल का सीधा जुड़ाव झारखंड की संस्कृति से है। इस अवसर पर बतौर विशिष्ट अतिथि स्लिंगशॉट एसोसिएशन ऑफ झारखंड के प्रधान संरक्षक सुरजीत झा, आयोजन सदस्य मनीष कुमार सिंह, मो. इंतेखाब आलम, शक्ति कुमार एवं प्रियव्रत परमेश, शिवेंद्र झा एवं कुमार आनंद के अलावा बैंक ऑफ इंडिया के सीनियर मैनेजर सुमित कुमार झा उपस्थित थे, धन्यवाद ज्ञापन मनीष कुमार सिंह ने किया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें