रेवाड़ी में शुक्रवार को यंग मैंस एसोसिएशन आफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा एशियन बाडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोटर्स फैडरेशन के महानिदेशक एवं वर्ल्ड बाडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोटर्स फैडरेशन के एम्बेसडर एट लार्ज अमित स्वामी ने अपने जन्म दिवस पर शहर के विभिन्न स्थानों पर जाकर गरीबों एवं निर्धन लोगों को गर्म कम्बल वितरित किए।
इस अवसर पर अमित स्वामी ने कहा कि जरूरतमंद और निर्धनों की सेवा ही ईश्वर की सच्ची पूजा है। इससे आत्मिक संतुष्टि मिलती है और मन में सकारात्मक भाव पैदा होते हैं।
इस अवसर पर यंगमैन्स एसोसियेशन आफ इंडिया के उपाध्यक्ष हरचंद जांगड़ा डहीना, सह-सचिव लीलू शर्मा, रामनिवास, नवरतन शर्मा, श्याम सुंदर शर्मा, कुमारी तमन्ना आदि विशेष रूप से उपस्थित थे।
इसके अतिरिक्त अमित स्वामी को बाडी बिल्डिंग के पितामह तथा वर्ल्ड एवं एशियन बाडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोटर्स फैडरेशन के अध्यक्ष दोतक पाल चुआ, वर्ल्ड फैडरेशन की कार्यकारी निदेशक क्रिस्टीना कैम, डब्लयू डब्लयूई वर्ल्ड चैम्पियन हालीवुड-बालीवुड फिल्म अभिनेता दलीप सिंह राणा (द ग्रेट खली). छह बार मि० ओलम्पिया विजेता इंग्लैंड के डोरियन येटस, फाउंडेशन ऑफ स्पोर्ट एंड डवलपमेंट एंड पीस की अध्यक्षा प्रो. डॉ. मैरियन कैम, इंटरनेशनल स्पोर्टस एंड कल्चलर एसोसियेशन के महासचिव जैकब श्योमबर्ग,
इंटरनेशनल हाकी फैडरेशन के पूर्व अध्यक्ष तथा भारतीय ओलम्पिक संघ के पूर्व अध्यक्ष डॉ. नरेन्द्र ध्रुव बतरा के अतिरिक्त विश्व व्यापी खेल संगठनों, बाडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोटर्स फैडरेशनों के पदाधिकारियों, सामाजिक संगठनों, खेल संगठनों, संयुक्त व्यापार संगठन, रेवाड़ी के विभिन्न बाजारों के प्रधानों आदि ने अमित स्वामी को उनके जन्म दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें