Rewari News :: अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की राज्य स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया



अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की राज्य स्तरीय बैठक का आयोजन मानव सेवा धाम एवं ग्राम विकास केंद्र स्थित पटटी कल्याण समालखा में हुआ। कार्यक्रम में विभिन्न जिलों से कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। जिला रेवाड़ी की कार्यकारिणी से जिला अध्यक्ष डॉ दुष्यंत कुमार प्राचार्य, जिला सचिव श्री डॉक्टर सतबीर इंदौर, प्राचार्य, जिला मीडिया प्रभारी डॉक्टर रामपाल शास्त्री, प्राचार्य व जिला संगठन सचिव श्री रन सिंह जेबीटी ने भाग लिया। बैठक में विशेष रूप से तीन कार्यक्रमों पर चर्चा की।



1.कर्तव्य बौद्ध कार्यक्रम 2. लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की 300 वी जयंती कार्यक्रम व3. स्कूल प्राचार्य संपर्क कार्यक्रम ।बैठक में राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री महेंद्र कपूर जी ने सभी से आह्वान किया कि हम सभी शिक्षक है और शिक्षक से अब प्राचीन कालीन गुरु का जो मान सम्मान था वह पाने के मार्ग पर चलना है। उन्होंने बताया कि अपने संगठन का यह ध्येय नहीं होता कि" चाहे जो मजबूरी हो हमारी मांगे पूरी हो"। राज्य अध्यक्ष श्री रामवीर शर्मा व प्रदेश महामंत्री शंकर चौधरी ने सभी का स्वागत किया। उत्तर क्षेत्र संपर्क प्रमुख श्री जगदीश कौशिक जी ने महासंघ के सदस्यों को संगठन के उद्देश्यों और कार्यों के प्रति प्रेरित किया। 



उन्होंने बताया इस संगठन के माध्यम से शिक्षकों और छात्रों के हितों की रक्षा की जा सकती है। उन्होंने संगठन के तीनों ध्येय 1.राष्ट्र के हित में शिक्षा 2. शिक्षा के हित में शिक्षक व 3. शिक्षक के हित में समाज को प्राप्त करने की दिशा में काम करने का आह्वान किया।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति