Rewari News :: नई इलैक्ट्रिक बसों का ट्रायल पूरा होने के बाद आज से यात्रियों के लिए शुरू हुई ई बस सिटी सेवा

रेवाड़ी में ट्रायल पूरा होने के बाद आज से इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू हुई। विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने बस में बैठकर सफर किया। बस की खूबियां गिनाते हुए परिवहन व्यवस्था को सरल और सुगम बनाने की बात कही। सात दिनों तक यात्रियों के लिए फ्री रहेगी सीटी सेवा।



हरियाणा सरकार द्वारा सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को आमजन के लिए सरल, सुगम व बेहतर बनाने के लिए शुरू की गई इलैक्ट्रिक बसों का आज सफलता पूर्वक ट्रायल पूरा कर लिया गया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा गणतंत्र दिवस पर रेवाड़ी को मिली पांच ई बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया जिसका आज सोमवार को रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने सवारियों, बीजेपी कार्यकर्ताओं और पत्रकारों के साथ बस में बैठकर सफर का आनंद लेकर परीक्षण किया गया। 



यह बस स्टैंड डिपो से शुरू होकर आंबेडकर चौक, धारूहेड़ा चुंगी, झज्जर चौक और नाई वाली चौक पर पूरा सर्कुलर रोड घूमते हुए सिटी सेवा का एक चक्कर पूरा कर वापस बस स्टैंड पहुंची। हालांकि रोडवेज स्टाफ के कर्मचारी और यात्री यह कहते नजर आए कि रेवाड़ी की खस्ताहाल जाम से घिरी सड़कों पर ये इलैक्ट्रिक बसें कैसे कामयाब होगी।



ई बस ट्रायल के बाद विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सरकार द्वारा कल से पूरे हरियाणा में इलैक्ट्रिक बस सेवा शुरू की गई है जिसका आज सड़कों पर ट्रायल लिया गया जो सफल परीक्षण रहा। उन्होंने बताया कि यह नायब सैनी सरकार की एक बहुत अच्छी और सराहनीय पहल है ये इलैक्ट्रिक बसे सभी सुविधाओ से लैस हैं। इन बसों के चलने से आमजन के लिए सिटी सेवा में सफर करना आसान होगा और एसी होने के बावजूद भी इसका किराया बहुत कम है। 



रोडवेज जीएम देवदत ने बताया कि मुख्यमंत्री की ओर से एक सप्ताह इन्हें फ्री चलाने के निर्देश है। सुरक्षा को लेकर प्रत्येक बस में 7 सीसीटीवी कैमरे, ऑडियो व वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा होगी। बस में आगे और पीछे डिस्प्ले लगाया गया है जिसपर स्टॉपेज की जानकारी मिलेगी। बस में 42 सीटें हैं। हर सीट के बीच में 3 फीट का स्पेस रखा गया है, ताकि यात्रियों को उठने और बैठने में दिक्कत न हो। हर सीट पर पैनिक बटन होगा, जिसका कंट्रोल रूम चंडीगढ़ मुख्यालय से भी होगा। 



अब बस में किसी भी वायर के साथ छेड़छाड़ करता है तो उसका अलर्ट चालक के पास जाएगा। बसों को चार्ज करने के लिए चार्जिंग पॉइंट बनाया गया है। इस पर हर बस 40 मिनट में चार्ज होगी। एक बार चार्जिंग के बाद ये बस 200 किलोमीटर तक दौड़ेगी। 



उन्होंने बताया कि इन पांच इलेक्ट्रिक एसी बसों में से तीन बसों को रेवाड़ी से सर्कुलर रोड अंबेडकर चौक, लियो चौक, धारूहेड़ा चुंगी, आजाद चौक, सिविल अस्पताल, झज्जर चौक, रेलवे स्टेशन, कॉनोड गेट, नाईवाली चौक, अग्रसेन चौक, बावल चौक, लघु सचिवालय, हुड्डा चौक, बिठवाना आईओसीएल, करनावास, सुठानी, जलियावास, असाही इंडिया कंपनी, नया बस अड्डा बावल, बावल कृषि विश्वविद्यालय होते हुए बावल के लिए संचालित किया जाएगा। 



Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति