Godda News: पी.सी.एंड.पी.एन.डी.टी एक्ट अंतर्गत सेव द गर्ल चाइल्ड पखवाड़ा का एकदिवसीय जागरूकता कार्यक्रम किया गया
ग्राम समाचार गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- जिला स्वास्थ्य समिति गोड्डा के तत्वावधान में स्थानीय सी एम स्कूल ऑफ एक्सिलेंस गोड्डा गर्ल एवं ख्रीस्त राजा स्कूल में पी सी एंड पी एन डी टी एक्ट अंतर्गत सेव द गर्ल चाइल्ड पखवाड़ा़ (24/01/25 से 31/01/25)के अंतर्गत एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ए एन एम आराधना कुमारी द्वारा बताया गया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ा़ओ के जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर जिले के बेटियों और महिलाओं को स्वस्थ्य व सुरक्षित व्यवहारों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। छात्राओं को कैरियर काउंसलिंग के माध्यम से उच्च शिक्षा के लिए विभिन्न विषयों के विकल्पों के साथ अपने शैक्षणिक दिनों के संघर्ष व अनुभवों को भी साझा किया। ए एन एम अलबिना सोरेन ने छात्राओं को घरेलू हिंसा से बालिकाओं व महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने के साथ चाइल्ड हेल्पलाइन न. 1098 व 112 तथा महिला हेल्पलाइन न. 181 के साथ पुलिस सहायता हेल्पलाइन न. 100 के बारे में बताया। बच्चियों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। आज लड़कियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है, ‘‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान‘‘ का लक्ष्य लड़कियों के साथ होने वाले भेदभाव को दूर करना और उनके प्रति लोगों की नकारात्मक मानसिकता में बदलाव लाना है, साथ ही बताया गया कि बालिकाएं हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन रहे है साथ ही एक समान-समाज सुनिश्चित करने और प्रयासों की जहां लड़की को आगे बढ़ने के लिए पुरुषों के समान अवसर मिले। ।प्रधानाध्यापक श्रीमती नूतन कुमारी ने घरेलू हिंसा अधिनियम, दहेज प्रतिषेध अधिनियम, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम से छात्र-छात्र-छात्राओं को जागरूक किया। छात्रों को छात्रवृति ,पोस्को एक्ट, कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीडन निवारण अधिनियम, लिंगानुपात, बालिकाओं का कौशल विकास, बालिकाओं के बीच ड्रॉपआउट व सुरक्षित मासिक धर्म, व्यक्तिगत स्वच्छता व प्रबंधन के बारे में जागरूकता बढ़ाने में व उनके अधिकार संबंधी जानकारी दी गई। इस मौके पर स्कूल के टीचर्स एवं छात्राओं ने भाग लिया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें