Rewari News :: स्वतंत्रता सेनानी परिवार संगठन आईएनए द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती धूमधाम से मनाई गई



रेवाड़ी में आज 23 जनवरी को महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता दडोली आश्रम के महंत स्वामी समर्पणांनंद द्वारा की गई। इस कार्यक्रम का शुभारंभ नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा को फूलों की माला पहनाकर तथा वहां मौजूद लोगों ने पुष्प अर्पित करके नेता जी को याद किया। उसके बाद वहां मौजूद स्वतंत्रता सेनानी परिवार संगठन के विभिन्न पदाधिकारियों ने नेता जी की जीवनी पर प्रकाश डाला। 



वक्ताओं ने कहा कि वे स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी नेता थे। सुभाष चंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 को उड़ीसा में कटक में हुआ था। नेताजी ने देश की आजादी के लिए आजाद हिद फौज का गठन किया था। तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा का नारा बुलंद करने वाले सुभाष चंद्र बोस आज भी लोगों के दिलों में बसते हैं। सुभाष चंद्र बोस 24 साल की उम्र में इंडियन नेशनल कांग्रेस से जुड़ गए थे। 



राजनीति में कुछ वर्ष सक्रिय रहने के बाद उन्होंने महात्मा गांधी से अलग अपना एक दल बनाया। उन्होंने आजाद हिद फौज का गठन किया। सुभाष चंद्र बोस के क्रांतिकारी विचारों से प्रभावित होकर कई युवा आजाद हिंद फौज में शामिल हुए और देश की आजादी में अपना योगदान दिया। नेता जी के विचार आज भी लाखों लोगों को प्रेरित करते हैं। 



इस मौके पर मुख्य अतिथि पहुंचे स्वामी समर्पणांनंद जी ने कहा कि उन्हें बहुत खुशी है कि नेता जी के पराक्रम दिवस पर लोगों ने भाग लेना शुरू कर दिया है। तथा संगठन से उन्होंने गुजारिश की कि इस तरह के भव्य आयोजन वे प्रतिवर्ष करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर संस्था के उपाध्यक्ष रोहतास यादव निमोठ ने मंच का संचालन किया तथा अंत में संगठन के संरक्षक डॉ फतेह सिंह ने इस मौके पर उपस्थित तमाम सरदारी का धन्यवाद किया। 



इस मौके पर निमोठ के सरपंच कैप्टन रामस्वरूप ने गांव की सड़क का नाम स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों के नाम पर करने और उन पर शिलापट्ट लगाने और दडोली के सरपंच अनूप सिंह ने गांव के मुख्य द्वार पर स्वतंत्रता सेनानियों के पट लगवाने के बारे में घोषणा की। 



इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष प्यारेलाल, उपाध्यक्ष रोहतास यादव निमोठ, संरक्षक डॉक्टर फतेह सिंह मैलावास, डॉ सुरेखा यादव, धर्म सिंह, जगदीश प्रधान, प्यारेलाल दडोली रामनिवास नठेडा, श्रीपति सिंह रेवाड़ी, डॉक्टर नरेंद्र यादव,डॉक्टर नीलम यादव, डॉक्टर पवन गोयल, डॉक्टर प्रवीण गुप्ता, डॉक्टर डिंपल यादव, डॉक्टर नीरज अग्रवाल भिवाड़ी, डॉक्टर रवि यादव, डॉक्टर गजेंद्र यादव, डॉक्टर प्रशांत यादव, डॉक्टर नीरज यादव, डॉक्टर दीपक शर्मा, डॉक्टर दीपक यादव एक्स प्रेसिडेंट आई एम ए, डॉक्टर एसपी यादव, डॉक्टर ललित मोहन सक्सैना, डॉक्टर मित्रा सक्सेना, सेवानिवृत्त लेक्चर रविंद्र यादव निमोठ तथा सैकड़ो अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति