रेवाड़ी में शहीद राम सिंह मेहता राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल मूँदी में गांव के प्रथम स्नातक हेडमास्टर कलेक्टर सिंह की चौथी पुण्यतिथि अवसर पर आज प्रतिभा सम्मान समारोह मनाया जाएगा। हर वर्ष की भांति इस अवसर पर गांव बस्ती के गणमान्य जनों ने प्राचार्य सुरेंद्र सिंह यादव की अध्यक्षता में अपने पूर्वजों की याद में स्कूल के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। गांव के प्रथम निर्वाचित सरपंच ठाकुर मतरू सिंह, प्रथम वकील पंडित शादी राम शर्मा, शहीद राम सिंह मेहता, हेडमास्टर मदन लाल चौहान, समाजसेवी ठाकुर नथू सिंह, पंडित सेवाराम शर्मा, हवलदार कालू सिंह चौहान के परिवारजनों ने प्रत्येक कक्षा के एक एक प्रतिभावान छात्र व छात्रा को सम्मानित किया।
वरिष्ठ अधिवक्ता नरेश चौहान राष्ट्रपूत की पहल पर जिला बार एसोसिएशन के प्रधान विश्वामित्र यादव एडवोकेट, अजय शर्मा एडवोकेट, शौकीन शर्मा एडवोकेट पूर्व उप प्रधान बार, चेयरमैन ओमपाल सिंह, ब्लॉक समिति सदस्य सुनील चौहान, यश पाल शर्मा, राजबीर चौहान, रमेश चौहान, महेश चौहान की टीम ने आयोजन में योगदान दिया। इस अवसर पर पूर्व सरपंच प्रभु दयाल, सूबेदार खुशी राम, राजकुमार चौहान, उदय राम, कर्ण यादव, हनुमान डेनी, स्टाफ सदस्य श्रीभगवान, चेतना भारद्वाज, ममता यादव, सारिका यादव, गीता देवी, मनीष, किशोर, भारत भूषण, सुखबीर, कमल सिंह, सुनीता, सोनू आदि उपस्थित रहे। प्राचार्य सुरेंद्र सिंह ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए ऐसे आयोजनों को शिक्षा के प्रसार में अनुकरणीय बताया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें