ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- शुक्रवार शाम पलामू के पिपरा में संपन्न 25वीं झारखंड राज्य कुश्ती प्रतियोगिता में गोड्डा से शामिल 20 पुरुष एवं महिला पहलवानों में से दस ने पदक हासिल कर एक बार फिर जिला का मान बढ़ाया है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला कुश्ती संघ सचिव सुरजीत झा ने बताया कि पदकवीर पहलवानों में जहां प्लस टू उच्च विद्यालय तरडिहा के मो. जमील आलम ने ग्रीको रोमन स्टाइल के 45 किग्रा भार स्पर्धा का स्वर्ण तथा एस.बी.एस.एस.पी.एस. पथरगामा कॉलेज के पियूष कुमार साह ने 92 किग्रा का रजत हासिल कर गोड्डा को गौरवान्वित किया वहीं 55 किग्रा में एस.बी.एस.एस.पी.एस. पथरगामा कॉलेज के ही रौशन कुमार साह, 60 किग्रा में संतोष कुमार यादव, 72 किग्रा में प्लस टू उच्च विद्यालय रमला के गुरूदेव पूर्वे, 77 किग्रा में भारत-भारती पब्लिक स्कूल के पार्थ चंद्रा ने जबकि फ्री स्टाइल के 61 किग्रा भार स्पर्धा में प्लस टू उच्च विद्यालय धपरा के पवन कुमार यादव, 65 किग्रा में प्लस टू तरडीहा के अमन कुमार यादव तथा 86 किग्रा में सोनी पासवान के अलावा महिला वर्ग के 55 किग्रा भार स्पर्धा में कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय ठाकुर गंगटी की राखी कुमारी ने कांस्य हासिल कर पदकों को संख्या को दहाई अंक में पहुंचाकर प्रतियोगिता में गोड्डा की दमदार उपस्थिति दर्ज की।पहलवानों की इस उपलब्धि पर जिला खेल पदाधिकारी डॉ. प्राण महतो एवं बालिका शिक्षा पदाधिकारी सोनी कुमारी सहित जिला कुश्ती संघ के पदाधिकारियों में मनोज कुमार पप्पु, मनीष कुमार सिंह, अखिल कुमार झा, आशुतोष झा, मिथिलेश कुमार, नीरज कुमार सिंह, दयाशंकर, संगीता कुमारी एवं मुकेश कुमार भारती के अलावा साथी पहलवानों में लक्ष्मण बेसरा, जीत सिंह एवं फैजल खान ने पदकवीर पहलवानों के साथ - साथ कोच राहुल कुमार व टीम मैनेजर अंकित टुडू तथा महिला टीम मैनेजर लीना सोरेन को बधाई दी है। शनिवार को टीम की वापसी पर जिला कुश्ती संघ की ओर से मनोज कुमार पप्पु, दयाशंकर, नीरज कुमार सिंह एवं मुकेश कुमार भारती ने गोड्डा रेलवे स्टेशन पर सभी पदकवीरों एवं टीम मैनेजर एवं कोच का फूल मालाओं से गर्म जोशी से स्वागत-अभिनंदन किया।
Godda News: एक स्वर्ण एवं एक रजत सहित 10 पदक हासिल कर पहलवानों ने बनाए रखा गोड्डा का दबदबा
ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- शुक्रवार शाम पलामू के पिपरा में संपन्न 25वीं झारखंड राज्य कुश्ती प्रतियोगिता में गोड्डा से शामिल 20 पुरुष एवं महिला पहलवानों में से दस ने पदक हासिल कर एक बार फिर जिला का मान बढ़ाया है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला कुश्ती संघ सचिव सुरजीत झा ने बताया कि पदकवीर पहलवानों में जहां प्लस टू उच्च विद्यालय तरडिहा के मो. जमील आलम ने ग्रीको रोमन स्टाइल के 45 किग्रा भार स्पर्धा का स्वर्ण तथा एस.बी.एस.एस.पी.एस. पथरगामा कॉलेज के पियूष कुमार साह ने 92 किग्रा का रजत हासिल कर गोड्डा को गौरवान्वित किया वहीं 55 किग्रा में एस.बी.एस.एस.पी.एस. पथरगामा कॉलेज के ही रौशन कुमार साह, 60 किग्रा में संतोष कुमार यादव, 72 किग्रा में प्लस टू उच्च विद्यालय रमला के गुरूदेव पूर्वे, 77 किग्रा में भारत-भारती पब्लिक स्कूल के पार्थ चंद्रा ने जबकि फ्री स्टाइल के 61 किग्रा भार स्पर्धा में प्लस टू उच्च विद्यालय धपरा के पवन कुमार यादव, 65 किग्रा में प्लस टू तरडीहा के अमन कुमार यादव तथा 86 किग्रा में सोनी पासवान के अलावा महिला वर्ग के 55 किग्रा भार स्पर्धा में कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय ठाकुर गंगटी की राखी कुमारी ने कांस्य हासिल कर पदकों को संख्या को दहाई अंक में पहुंचाकर प्रतियोगिता में गोड्डा की दमदार उपस्थिति दर्ज की।पहलवानों की इस उपलब्धि पर जिला खेल पदाधिकारी डॉ. प्राण महतो एवं बालिका शिक्षा पदाधिकारी सोनी कुमारी सहित जिला कुश्ती संघ के पदाधिकारियों में मनोज कुमार पप्पु, मनीष कुमार सिंह, अखिल कुमार झा, आशुतोष झा, मिथिलेश कुमार, नीरज कुमार सिंह, दयाशंकर, संगीता कुमारी एवं मुकेश कुमार भारती के अलावा साथी पहलवानों में लक्ष्मण बेसरा, जीत सिंह एवं फैजल खान ने पदकवीर पहलवानों के साथ - साथ कोच राहुल कुमार व टीम मैनेजर अंकित टुडू तथा महिला टीम मैनेजर लीना सोरेन को बधाई दी है। शनिवार को टीम की वापसी पर जिला कुश्ती संघ की ओर से मनोज कुमार पप्पु, दयाशंकर, नीरज कुमार सिंह एवं मुकेश कुमार भारती ने गोड्डा रेलवे स्टेशन पर सभी पदकवीरों एवं टीम मैनेजर एवं कोच का फूल मालाओं से गर्म जोशी से स्वागत-अभिनंदन किया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें