ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- स्लिंगशॉट एसोसिएशन ऑफ झारखंड के तत्वावधान में स्लिंगशॉट एसोशिएशन ऑफ देवघर द्वारा देवघर के होटल डैफोडिल गार्डन परिसर में आयोजित "फोर्थ बिरसा कप झारखंड स्टेट स्लिंगशॉट (गुलेल) चैंपियनशिप" में तीन स्वर्ण पदक के साथ गोड्डा विजेता बना जबकि दुमका की टीम उपविजेता रही और मेजबान देवघर को तीसरा स्थान हासिल हुआ। उक्त जानकारी देते हुए स्लिंगशॉट एसोसिएशन ऑफ गोड्डा के सचिव अखिल कुमार झा ने बताया कि गोड्डा की इस गौरवशाली उपलब्धि पर जिला खेल पदाधिकारी डॉ. प्राण महतो, स्लिंगशॉट एसोशिएशन ऑफ झारखंड के प्रधान संरक्षक सुरजीत झा, संरक्षकत्रयी विजय प्रताप सनातन, चंचल भंडारी एवं संजीव झा, महासचिव डॉ. भास्कर चांद तथा कोषाध्यक्ष सूरज कुमार पासवान के अलावा स्लिंगशॉट एसोसिएशन ऑफ गोड्डा के मुख्य संरक्षक मनोज कुमार पप्पु, अध्यक्ष मनीष कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष आकाश कुमार, उपाध्यक्ष शिवेंद्र झा, संयुक्त सचिव मिथिलेश कुमार एवं वरीय सदस्य राहुल कुमार ने विजेता टीम के स्वर्णिम निशानेबाजों को बधाई देते हुए इसे राज्य स्थापना दिवस पर गोड्डा के लिए एक सुनहरा खूबसूरत तोहफा बताया है। सचिव श्री झा ने बताया कि बालक वर्ग के अंडर 10 आयु वर्ग के मुकाबले में गोड्डा के अंकित हांसदा ने, अंडर 19 आयु वर्ग में गोड्डा के पियूष कुमार साह ने तथा पुरुष वर्ग के खिताब पर गोड्डा के श्यामदेव चौड़े ने जहां स्वर्णिम निशाना साधा वहीं पुरुष वर्ग का रजत पदक भी मंगल सोरेन ने गोड्डा की झोली में डाला। जल्द ही इन चारों पदकवीरों के सम्मान में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा।
Godda News: बिरसा कप स्लिंगशॉट के विजेता खिलाड़ियों को खेल प्रेमियों ने दी बधाई
ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- स्लिंगशॉट एसोसिएशन ऑफ झारखंड के तत्वावधान में स्लिंगशॉट एसोशिएशन ऑफ देवघर द्वारा देवघर के होटल डैफोडिल गार्डन परिसर में आयोजित "फोर्थ बिरसा कप झारखंड स्टेट स्लिंगशॉट (गुलेल) चैंपियनशिप" में तीन स्वर्ण पदक के साथ गोड्डा विजेता बना जबकि दुमका की टीम उपविजेता रही और मेजबान देवघर को तीसरा स्थान हासिल हुआ। उक्त जानकारी देते हुए स्लिंगशॉट एसोसिएशन ऑफ गोड्डा के सचिव अखिल कुमार झा ने बताया कि गोड्डा की इस गौरवशाली उपलब्धि पर जिला खेल पदाधिकारी डॉ. प्राण महतो, स्लिंगशॉट एसोशिएशन ऑफ झारखंड के प्रधान संरक्षक सुरजीत झा, संरक्षकत्रयी विजय प्रताप सनातन, चंचल भंडारी एवं संजीव झा, महासचिव डॉ. भास्कर चांद तथा कोषाध्यक्ष सूरज कुमार पासवान के अलावा स्लिंगशॉट एसोसिएशन ऑफ गोड्डा के मुख्य संरक्षक मनोज कुमार पप्पु, अध्यक्ष मनीष कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष आकाश कुमार, उपाध्यक्ष शिवेंद्र झा, संयुक्त सचिव मिथिलेश कुमार एवं वरीय सदस्य राहुल कुमार ने विजेता टीम के स्वर्णिम निशानेबाजों को बधाई देते हुए इसे राज्य स्थापना दिवस पर गोड्डा के लिए एक सुनहरा खूबसूरत तोहफा बताया है। सचिव श्री झा ने बताया कि बालक वर्ग के अंडर 10 आयु वर्ग के मुकाबले में गोड्डा के अंकित हांसदा ने, अंडर 19 आयु वर्ग में गोड्डा के पियूष कुमार साह ने तथा पुरुष वर्ग के खिताब पर गोड्डा के श्यामदेव चौड़े ने जहां स्वर्णिम निशाना साधा वहीं पुरुष वर्ग का रजत पदक भी मंगल सोरेन ने गोड्डा की झोली में डाला। जल्द ही इन चारों पदकवीरों के सम्मान में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें