रेवाड़ी इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर, रेवाड़ी में चल रहे युवा महोत्सव में शाम के समय मुख्य स्टेज पर पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह आयोजित हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि मेजर टी.सी. राव (रिटायर्ड) प्रेसिडेंट, दिल्ली कैंट डेवलपमेंट कमेटी, दिल्ली रहे। नसीबपुर के शहीदों और बिरसा मुंडा को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। मेजर टी.सी. राव ने विद्यार्थियों को अपने बुलंद इरादों पर भरोसा रखते हुए जीवन में समाज एवं देश के प्रति समर्पित रहने और अपने सपनों को पूरा करने के लिए अथक प्रयास करते रहने को प्रेरित किया। उन्होंने अपने जीवन की यात्रा के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने अपने द्वारा लिखी पुस्तकों से सभी युवाओं को परिचित करवाया एवं करियर निर्माण के लिए अंग्रेजी भाषा के ज्ञान के महत्व पर जोर देते हुए सभी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने विद्यार्थियों के जीवन की दशा एवं दिशा को बदलने में शिक्षक की भूमिका पर जोर देते हुए कहा कि आज शिक्षक ही वह शिल्पकार है जो देश के भविष्य को बनाने वाले इन मूर्तियों को जैसा चाहे वैसा रूप दे सकता है।
समापन समारोह के अध्यक्ष कुलपति प्रोफेसर जयप्रकाश यादव ने युवा महोत्सव में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों और इसके आयोजकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों में विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा को खुलकर दिखाने का अवसर मिलता है जो उनके व्यक्तित्व विकास के लिए बहुत आवश्यक है। कुलसचिव प्रोफेसर तेज सिंह ने कहा कि ट्रॉफी का विजेता कोई भी रहे, मेरे विचार में जिस विद्यार्थी ने किसी प्रतिस्पर्धा में भाग लिया है वह सभी विजेता हैं क्योंकि उन्होंने अपने छुपे हुए खजाने को लोगों के सामने लाने का साहस दिखाया है और अपनी कड़ी मेहनत के दम पर प्रतिस्पर्धा में भाग लेने के लिए चयनित किया गया है। इस अवसर पर रेवाड़ी एसडीएम सुरेंद्र सिंह एवं समाजसेवी दुर्गादत्त गोयल उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में अधिष्ठाता छात्र कल्याण विभाग प्रोफेसर करण सिंह ने सभी का धन्यवाद किया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें