Rewari News : दक्ष प्रजापति चौक पर कुम्हार सभा की ओर से गुरु दक्ष प्रजापति की जयंती धूमधाम से मनाई गई



रेवाड़ी में प्रजापति चौक पर महाराजा दक्ष प्रजापति की जयंती धूमधाम से मनाई गई। दक्ष प्रजापति चौक पर कार्यक्रम आयोजित कर दक्ष प्रजापति समाज ने अपनी राजनीतिक ताकत बढ़ाने पर दिया जोर।



रेवाड़ी में प्रजापति कुम्हार सभा द्वारा शहर के महाराजा दक्ष प्रजापति चौक पर महाराजा दक्ष प्रजापति जयंती महोत्सव कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। सबसे पहले महाराजा प्रजापति की झांकी का आयोजन बुद्धो माता चौक से शहर में परिक्रमा कर प्रजापति चौक तक किया गया। इस दौरान अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में समाज के जन प्रतिनिधियो व समाज के उच्च अधिकारियों का माला व पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि ओमप्रकाश रिटायर्ड मैनेजर, कार्यक्रम की अध्यक्षता दौलत राम 360, विशेष अतिथि लक्ष्मण दास उद्योगपति गोकलगढ़ वाले, विशिष्ट अतिथि दिलीप सिंह पूर्व प्रधान राज मिस्त्री एसोसिएशन विषय सहयोगी रोशन लाल ठेकेदार अध्यक्ष प्रजापति कुम्हार सभा रहे। 



रोशन लाल प्रधान तथा बीर सिंह पूर्व प्रधान ने आए हुए प्रजापति समाज के बंधुओं का स्वागत और धन्यवाद किया। वक्ताओं ने भारी भीड़ देख अपनी राजनीतिक हिस्सेदारी पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि प्रजापति समाज सदा से ही भिन्न-भिन्न पार्टियों की मदद करता रहा है। आने वाले समय में कोई अपना भी राजनीतिक कद बढ़ाने का काम करें। सभी ने हाथ उठाकर भरोसा दिया कि प्रजापति समाज आगामी विधानसभा के चुनाव भी लड़ेगा। कार्यक्रम में महिला वक्ताओं नीरू प्रजापति, भावना प्रजापति ने कहा कि समाज को बच्चों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए और सभी को मिलकर समाज में एक साथ रहना चाहिए। 



इस मौके पर दौलत राम, वीर सिंह प्रधान, हरिकिशन प्रधान संजय प्रजापति आदि वक्ताओं ने भी अपने विचार रखे। मंच संचालन हरिकिशन प्रजापति मास्टर महेंद्र सिंह धर्मेंद्र कुमार ने किया। कार्यक्रम समापन पर बड़ी संख्या में आए हुए प्रजापति लोगों ने भंडारा प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर सीताराम, सुरेश कुमार, पूर्ण सिंह, एसडीओ बाबा रामकुमार, बाबा रामकुमार ठेकेदार, केशव ट्रेलर, दिनेश कुमार, धनीराम, प्रवीण कुमार, रमेश प्रधान, झुकती राम, बुधराम, थानाराम, दीपक सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें