ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- पथरगामा प्रखंड विकास अधिकारी अमल जी के कार्यालय कक्ष में पथरगामा साप्ताहिक हाट और बारकोप हाट की डाक के माध्यम से बोली लगाकर बंदोबस्ती की गई l पथरगामा है के लिए तीन लोगों ने बोली लगाई l बोली की शुरुआत 153000 से हुई l 156500 रुपए की अधिकतम बोली बोलकर पथरगामा के नंद किशोर साह ने साप्ताहिक हाट की डाक अपने नाम कर ली l डाक में गोपाल भगत और राज किशोर भगत भी भाग लिए l 45300 की अधिकतम बोली बोलकर बारकोप हाट की बंदोबस्त सूरत कुमार मोदी ने अपने नाम कर ली
Pathargama News: 156500 में पथरगामा साप्ताहिक हाट की बंदोबस्ती हुई
ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- पथरगामा प्रखंड विकास अधिकारी अमल जी के कार्यालय कक्ष में पथरगामा साप्ताहिक हाट और बारकोप हाट की डाक के माध्यम से बोली लगाकर बंदोबस्ती की गई l पथरगामा है के लिए तीन लोगों ने बोली लगाई l बोली की शुरुआत 153000 से हुई l 156500 रुपए की अधिकतम बोली बोलकर पथरगामा के नंद किशोर साह ने साप्ताहिक हाट की डाक अपने नाम कर ली l डाक में गोपाल भगत और राज किशोर भगत भी भाग लिए l 45300 की अधिकतम बोली बोलकर बारकोप हाट की बंदोबस्त सूरत कुमार मोदी ने अपने नाम कर ली
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें