Mahagama News: लहाठी पंचायत में जर्जर पुल पर कार्रवाई, विधायक दीपिका पांडे सिंह ने पथ निर्माण विभाग से की नई पुल की मांग
ग्राम समाचार,महागामा। लहाठी पंचायत के अंतर्गत लहठी महादेवबथान मुख्य मार्ग पर स्थित पुल की जर्जर स्थिति को लेकर ग्राम समाचार ने प्रमुखता से खबर दिखाई थी। इसके बाद महागामा विधानसभा क्षेत्र की विधायक दीपिका पांडे सिंह ने पथ निर्माण विभाग को पत्र लिखकर इस जर्जर पुल को ध्वस्त कर नई पुल बनाने की मांग की है।
उन्होंने अपने लेटर पैड के माध्यम से पथ निर्माण विभाग को लिखित रूप से अवगत कराया है। यह मुख्य सड़क यातायात के दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण है, जहां अनवरत बड़ी और छोटी गाड़ियां चलती रहती हैं, जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना होने की आशंका है। विधायक के इस कदम से क्षेत्रवासियों में पुल की स्थिति में सुधार की उम्मीद जगी है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें