Rewari News : रोडवेज डिपो में कर्मचारियों की लंबित मांगों को लेकर आवश्यक बैठक बुलाई गई

रेवाड़ी महाप्रबंधक द्वारा साँझा मोर्चा रेवाड़ी डिपो को कर्मचारियों की लंबित पड़ी माँगो को लेकर मीटिंग बुलाई गई जिसमे महाप्रबंधक यातायात प्रबंधक, लेखाधिकारी, हैडक्लर्क, पे सेक्शन इंचार्ज, बिल्डिंग क्लर्क के साथ हरियाणा परिवहन कर्मचारी संघ -1342 के राज्य सचिव यशपाल यादव, इंटक के राज्य सचिव नरेश मांदी, मिनिस्ट्रीयल स्टाफ एसोसिएशन के राज्य सचिव चिराग़ यादव, डिपो चेयरमैन निरंजन यादव, हरियाणा रोडवेज़ संयुक्त कर्मचारी संघ के डिपो प्रधान प्रवीण बालधन, ऑल हरियाणा परिवहन कर्मचारी संघ के डिपो प्रधान दिनेश कुमार, हरियाणा रोडवेज़ परिचालक संघ के डिपो प्रधान जितेंद्र पावटी, साँझा मोर्चा रेवाड़ी डिपो के वरिष्ठ सदस्य कुलदीप खड़गवास मोजूद रहे। 



इस बैठक में मुख्य मुद्दा चालक -परिचालक के लंबे समय से बकाया ओवरटाइम, रात्रि भत्ता, LTC, एजुकेशन अलाउंस, मेडिकल बिल, पेंडिंग ACP, वर्दी भत्ता, बस स्टैंड पर साफ़ सफ़ाई की व्यवस्था, KM स्कीम की बसों आउट शेडिंग चेकिंग, कार्यशाखा में CCTV कैमरे लगाने व बस स्टैंड पर लगे कैमरो को दुरुस्त करने, नारनौल, महेंद्रगढ़, पटौदी मार्ग पर रोडवेज़ बसों के फेरे बढ़ाने,  किलोमीटर स्कीम की बसों के ब्रेकडाउन होने पर परिचालक को 3 घंटे वही बस में रहने के तुगलकी फ़रमान को लेकर कर्मचारीयो की तमाम माँगो पर गंभीरता से मंथन किया गया जिसके बाद महाप्रबंधक महोदय ने कहा कि अभी हमारे ऑफिस के कई कर्मचारी हैप्पी कार्ड बनाने में लगे हुए थे लेकिन हैप्पी कार्ड बनवाने को लेकर लंबी क़तारे लगने के कारण वहाँ और कई कर्मचारी लगा दिए व बीच में इलेक्शन आ गए जिससे ऑफिस का काम बाधित रहा अब महाप्रबंधक महोदय ने यातायात प्रबंधक व लेखाधिकारी की अध्यक्षता में कमेटी बनाकर सभी लंबित माँगो को पूरा करने तक लगातार मॉनिटरिंग करने को कहा है महाप्रबंधक महोदय ने कहा कि साँझा मोर्चा की सभी माँगो को 10 दिन में लगभग पूरा कर दिया जाएगा सभी साँझा मोर्चा पदाधिकारी महाप्रबंधक महोदय साथ हुई वार्ता से संतुष्ट नज़र आए।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें