ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- संध्या 6:00 बजे के आसपास अचानक आई आंधी तूफान और बरसात से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया l मिली जानकारी के अनुसार जहां आम के फलों को भारी क्षति पहुंची है l बाबूपुर के पास 33000 वोल्ट का तार तथा लकड़ी मिल मोड़ के पास पेड़ गिर जाने और डाकघर के पास डाल टूटकर गिर जाने से तथा बड़की पोखर के पास तार टूटकर गिर जाने एवं चंडी चक में तार गिर जाने से विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई l लकड़ी मिल मोड़ के पास पेड़ गिर जाने से काफी देर तक आवागमन ठप हो गया l
आवागमन ठप होने की सूचना पाकर प्रखंड विकास पदाधिकारी अमल जी तथा थाना प्रभारी अभिनव आनंद और अवर निरीक्षक नारद कुमार द्वारा दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर जेसीबी के सहारे पेड़ को सड़क से हटकर आवागमन सुचारू किया गया l आई इस भीषण आंधी में मोदी लाइन होटल का छप्पर उड़ गया l हालांकि विद्युत आपूर्ति बहाल करने की दिशा में विद्युत विभाग ने अपनी कोशिश तेज कर दी है l विद्युत विभाग द्वारा यथाशीघ्र विद्युत व्यवस्था बहाल कर देने की बात बताई गई l
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें