ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- असम विधानसभा के लगातार पांच टर्म के विधायक तथा छोटी उम्र से ही कैरम के राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में शामिल होकर खेल और उसके बाद राजनीति में अपनी सर्वप्रिय पहचान बनाने वाले इंटरनेशनल कैरम फेडरेशन के कार्यकारी अध्यक्ष सह ऑल इंडिया कैरम फेडरेशन के अध्यक्ष जनाब रकीबुल हुसैन 18 वे लोक सभा चुनाव में असम के धुब्री लोकसभा क्षेत्र से सांसद निर्वाचित हुए। उक्त आशय की जानकारी देते हुए कैरम के इंटरनेशनल अंपायर एवं गोड्डा जिला सचिव सुरजीत झा ने बताया की जनाब हुसैन के इस अविजित राजनीतिक सफर की उपलब्धि से ना सिर्फ भारतीय बल्कि विश्व कैरम जगत गर्वित एवं आह्लादित है। बताया की इस जीत पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए स्टेट कैरम एसोसिएशन झारखंड एवं गोड्डा जिला कैरम संघ के तमाम पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ खिलाडियों ने जनाब रकीबुल हुसैन को बधाई दी है।
Godda News: आईसीएफ के एक्जीक्यूटिव प्रेसिडेंट एवं एआईसीएफ प्रेसिडेंट की जीत पर खेल जगत में खुशी का माहौल
ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- असम विधानसभा के लगातार पांच टर्म के विधायक तथा छोटी उम्र से ही कैरम के राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में शामिल होकर खेल और उसके बाद राजनीति में अपनी सर्वप्रिय पहचान बनाने वाले इंटरनेशनल कैरम फेडरेशन के कार्यकारी अध्यक्ष सह ऑल इंडिया कैरम फेडरेशन के अध्यक्ष जनाब रकीबुल हुसैन 18 वे लोक सभा चुनाव में असम के धुब्री लोकसभा क्षेत्र से सांसद निर्वाचित हुए। उक्त आशय की जानकारी देते हुए कैरम के इंटरनेशनल अंपायर एवं गोड्डा जिला सचिव सुरजीत झा ने बताया की जनाब हुसैन के इस अविजित राजनीतिक सफर की उपलब्धि से ना सिर्फ भारतीय बल्कि विश्व कैरम जगत गर्वित एवं आह्लादित है। बताया की इस जीत पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए स्टेट कैरम एसोसिएशन झारखंड एवं गोड्डा जिला कैरम संघ के तमाम पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ खिलाडियों ने जनाब रकीबुल हुसैन को बधाई दी है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें