ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी की गोड्डा शाखा द्वारा स्थानीय नेताजी चौंक पर दी जा रही मासव्यापी पेयजल सेवा के तहत 35 दिनों तक की अबाध एवं सराहनीय सेवा पूरी होने के पश्चात मंगलवार शाम सोसायटी द्वारा जल सेवा के अपने सेवादारों को उनकी उत्कृष्ट सेवा के लिए पुरस्कृत किया गया। सेवादारों में अमित ठाकुर, अचल ठाकुर, सुमन कुमार एवं सुनील कुमार को लोक मंच सचिव सह रेडक्रॉस गोड्डा के वरीय जिला प्रबंध समिति सदस्य सर्वजीत झा "अंतेवासी" के हाथों टीशर्ट प्रदान कर उन्हें पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर रेडक्रॉस गोड्डा के पदाधिकारियों में सुरजीत झा, अखिल कुमार झा, ऋषितोष झा, अजय कुमार झा, मुरलीधर आदि उपस्थित थे। मुख्य अतिथि श्री झा ने कहा रेडक्रॉस सोसायटी गोड्डा द्वारा प्रत्येक वर्ष स्थापना दिवस के अवसर प्रारंभ माह व्यापी जलसेवा को स्थानीय आमलोगों और राहगीरों की भरपूर सराहना मिलती रही है। इस वर्ष की भीषण गर्मी में प्रतिदिन 150 लीटर पेयजल की खपत स्वयं इसकी सफलता और सार्थकता की कहानी कह रही है।
Godda News: रेड क्रॉस जल सेवा के सेवादार हुए पुरस्कृत
ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी की गोड्डा शाखा द्वारा स्थानीय नेताजी चौंक पर दी जा रही मासव्यापी पेयजल सेवा के तहत 35 दिनों तक की अबाध एवं सराहनीय सेवा पूरी होने के पश्चात मंगलवार शाम सोसायटी द्वारा जल सेवा के अपने सेवादारों को उनकी उत्कृष्ट सेवा के लिए पुरस्कृत किया गया। सेवादारों में अमित ठाकुर, अचल ठाकुर, सुमन कुमार एवं सुनील कुमार को लोक मंच सचिव सह रेडक्रॉस गोड्डा के वरीय जिला प्रबंध समिति सदस्य सर्वजीत झा "अंतेवासी" के हाथों टीशर्ट प्रदान कर उन्हें पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर रेडक्रॉस गोड्डा के पदाधिकारियों में सुरजीत झा, अखिल कुमार झा, ऋषितोष झा, अजय कुमार झा, मुरलीधर आदि उपस्थित थे। मुख्य अतिथि श्री झा ने कहा रेडक्रॉस सोसायटी गोड्डा द्वारा प्रत्येक वर्ष स्थापना दिवस के अवसर प्रारंभ माह व्यापी जलसेवा को स्थानीय आमलोगों और राहगीरों की भरपूर सराहना मिलती रही है। इस वर्ष की भीषण गर्मी में प्रतिदिन 150 लीटर पेयजल की खपत स्वयं इसकी सफलता और सार्थकता की कहानी कह रही है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें