रेवाड़ी में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर यंगमैन्स एसोसियेशन आफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित स्वामी तथा थाना शहर रेवाड़ी के थाना प्रबन्धक सुरेन्द्र सिंह तथा संस्था के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के साथ थाना शहर रेवाड़ी में अलग-अलग पौधों का पौधारोपण किया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में अमित स्वामी ने कहा कि स्वच्छ पर्यावरण ही जीवन का आधार है और औद्योगिक, आधुनिकीकरण व कंक्रीट के जंगल बनाने के कारण हम अपने जीवन के आवरण, स्वच्छ पर्यावरण को पेड़ों की कटाई, रसायनिक प्रदूषण करके पर्यावरण को प्रदूषित कर रहे हैं जो कि बहुत ही चिंतनीय विषय है और इसके लिए अगर समय पर सावधानी नहीं बरती तो धरती से जीवन समाप्त हो जाएगा।
इस अवसर पर शहर थाना प्रबन्धक सुरेन्द्र सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि पौधारोपण कार्य बहुत ही आवश्यक है तथा हम में से सभी को पौधारोपण करने तथा इसकी देखभाल करने का प्रण लेना चाहिए और वे सभी कार्य करने चाहिए जो कि हमारे पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाएं। इस अवसर पर थाना शहर रेवाड़ी के उप निरीक्षक सुरेश कुमार, ऑटो मार्किट रेवाड़ी के प्रधान ईश्वर सोनी, सचिव देशराज सिंह भी उपस्थित थे जिन्होंने पौधारोपण के कार्य की सराहना करते हुए इसे एक प्रशंसनीय कार्य बताया। यंगमैन्स एसोसिएशन आफ इंडिया के सदस्य सोनू यादव, अजीत सैनी, नितिन, हेमन्त, राहुल, विनोद कुमार, अवधेश, नरेश खिच्ची, गौरव सैनी, धर्मवीर, लोकेश आदि विशेष रूप से उपस्थित थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें