रेवाड़ी में रविवार 2 जून को रॉबिन फिटनेस प्वाइंट गांव खोरी नारनौल रोड़ पर ओपन आईस बाथ चैम्पियनशिप (बर्फ स्नान प्रतियोगिता) का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए प्रतियोगिता के आयोजक सुरजीत यादव ने बताया कि प्रतियोगिता एशियन बाडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस के महानिदेशक तथा जिम एसोसियेशन, रेवाड़ी के अध्यक्ष अमित स्वामी की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी जिसमें जिम एसोसियेशन के मुख्य संरक्षक एवं सलाहकार प्रिंस ग्रोवर विशिष्ठ अतिथी के रूप में भाग लेंगे। प्रतियोगिता का रजिस्ट्रेशन दोपहर 12 बजे तक किया जायेगा तथा प्रतियोगिता का शुभारम्भ सायं 5 बजे से शुरू होगा। प्रतियोगिता के विजेताओं को क्रमशः 3100, 2100 व 1100 रुपए व प्रशस्ति पत्र तथा मैडल दिये जायेंगे। प्रतियोगिता के विशेष सहायक कर्ता रूपेन्द्र यादव, आर्यन यादव तथा सचिन कुमार हैं। प्रतियोगिता में भाग लेने और रजिस्ट्रेशन (पंजीकरण) कराने हेतु सम्पर्क कर सकते हैं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें