ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- देश में और खासकर अपने झारखंड प्रदेश में थैलिसिमिया पिड़ीत बच्चों की तादाद बड़ी तेजी से बढ़ती जा रही है। जानकारी एवं जागरूकता से ही हम इस खतरनाक रोग पर विजय हासिल कर सकते हैं। उक्त आशय की बातें अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा बैद्यनाथ उरांव ने शनिवार को बतौर मुख्य अतिथि स्थानीय अग्रसेन भवन में आयोजित निःशुल्क थैलीसीमिया जांच शिविर का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन करने के पश्चात अपने संबोधन में कहा। मां सेवा समिति ट्रस्ट द्वारा अग्रसेन भवन सेवा समिति एवं मारवाड़ी युवा मंच के सहयोग से आयोजित उक्त शिविर में झारखंड एवं बिहार के अनेक जिला से सैकड़ों माता - पिता अपने पीड़ित संतानों के साथ पहुंचे। शिविर के तहत पीड़ित बच्चों के सहोदर भाई - बहनों के बोन मैरो सैंपल लिए गए ताकि उनका जांच और मिलान कर बॉन मैरो ट्रांसप्लांट के माध्यम से उन्हें नई जिंदगी प्रदान की जा सके। सारी प्रक्रिया निःशुल्क होगी। कार्यक्रम का संचालन प्रसिद्ध समाजसेवी सुरजीत झा ने किया। इस अवसर पर विशेष तौर पर नारायणा हेल्थ बैंगलोर से आए एक्सपर्ट डॉ. सुनील भट्ट, विशिष्ट अतिथि जिला नियोजन पदाधिकारी पद्मा कुमारी एवं डॉ. राम प्रसाद, अग्रसेन भवन सेवा समिति अध्यक्ष गणेश अग्रवाल, मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष प्रीतम कुमार गाडिया व सचिव पियूष खेमानी, मां सेवा समिति ट्रस्ट के सचिव भागवत भवेश, बंगलोर से आए सहायक चिकित्सक एवं तकनीशियन की टीम, ब्लड सेंटर गोड्डा के लैब तकनीशियन राजेश कुमार "राजू", समर्थ सेवा समिति की अध्यक्षा जयंती कुमारी व सदस्या रानी परवीन एवं साक्षी गुप्ता, जिला कुश्ती संघ के स्वयंसेवी ऋषभ कुमार, आकाश कुमार, नीतीश कुमार एवं संतोष कुमार, मारवाड़ी युवा मंच के सुमित कुमार गाडिया, मोहित भार्गव, रितेश टेकरीवाल, संजीव कुमार व सार्थक अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवक पुरुष एवं महिला स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे। इस दौरान आयोजक द्वारा जहां सभी मरीज उनके अभिवावक, स्वयंसेवक एवं कर्मियों के लिए निःशुल्क भोजन की व्यवस्था की गई वहीं मारवाड़ी महिला समिति द्वारा इनके बीच कोल्ड ड्रिंक्स एवं बिस्किट का वितरण किया गया।
कार्यक्रम के अंत में आसन्न गोड्डा लोकसभा आम चुनाव में शत प्रतिशत, निष्पक्ष एवं निर्भीक मतदान को लेकर स्वीप द्वारा जारी शपथ पत्र को पढ़ते हुए आगामी एक जून को अनिवार्य मतदान करने एवं औरों को प्रेरित करने का संकल्प लिया गया जिसमे चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों को सराहनीय सहभागिता रही। मारवाड़ी युवा मंच द्वारा मंच की स्थापना के रजत जयंती पर शिविर में उपस्थित मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, चिकित्सकीय दल एवं सभी स्वयंसेवक को मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें