Godda News: कुश्ती संघ ने किया अनाथ बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण




ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो प्रमुख:- झारखंड राज्य कुश्ती संघ की स्थापना के 25 वें वर्ष अर्थात रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य पर गोड्डा जिला कुश्ती संघ द्वारा इस वर्ष प्रत्येक माह कोई - ना - कोई आयोजन किया जा रहा है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला कुश्ती संघ सचिव सुरजीत झा ने बताया कि जनवरी में जहां पेंटिंग्स कंपटीशन से वर्षव्यापि उक्त समारोह की शुरुआत हुई वहीं फरवरी में वॉकथन, मार्च में बाइकथन तथा अप्रैल में सुबह - सबेरे संस्कारशाला के पचास जरूरत मंद बच्चों के बीच निःशुल्क पाठ्य - सामग्री का वितरण किया गया। इसी कड़ी में मई माह के आयोजन के तौर पर रविवार शाम पांडू बथान स्थित काली पीठ परिसर में जरूरत मंद चालीस अनाथ बच्चों के बीच पाठ - सामग्री का वितरण किया गया। इस अवसर पर आश्रम की संस्थापिका व महामहिम राष्ट्रपति के हाथों पुरस्कृत समाजसेविका वंदना दुबे, प्रबंधक सावन भगत, जिला कुश्ती संघ के कोषाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह, उपाध्यक्ष अखिल कुमार झा एवं शिवेंद्र झा, संयुक्त सचिव दयाशंकर एवं अनंत कुमार तिवारी आदि उपस्थित थे। अपने संबोधन में संस्थापिका वंदना दुबे ने कहा कि कुश्ती संघ द्वारा रजत जयंती स्थापना समारोह मनाने का फैसला और तरीका ना सिर्फ सराहनीय है बल्कि सभी संस्थाओं के लिए अनुकरणीय भी है। धन्यवाद ज्ञापन मनीष सिंह ने किया।

Share on Google Plus

Editor - भुपेन्द्र कुमार चौबे, ब्यूरो चीफ गोड्डा ।

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें