Godda News: मनीष बने लोकसभा चुनाव के आईकॉन खेल प्रेमियों ने दी बधाई



ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- दिव्यांग क्रिकेट के प्रसिद्ध राष्ट्रीय खिलाड़ी मनीष कुमार सिंह को लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिए उपायुक्त गोड्डा के आदेशानुसार पीडब्ल्यूडी आइकॉन नामित किया गया है ताकि उनके माध्यम से दिव्यांग मतदाताओं का निर्वाचन में अधिकतम सहभागिता सुनिश्चित किया जा सके। श्री सिंह की इस उपलब्धि पर हर्ष एवं गर्व व्यक्त करते हुए झारखंड राज्य दिव्यांग क्रिकेट संघ के कार्यकारी अध्यक्ष सुरजीत झा ने शुक्रवार शाम जिला दिव्यांग क्रिकेट संघ कार्यालय में अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ से उनका सम्मान और अभिनंदन किया। श्री झा ने अपने शब्द - अभिनंदन में कहा कि मनीष कुमार सिंह ने अपनी अदभुत प्रतिभा से दिव्यांग क्रिकेट के क्षेत्र में जहां देशव्यापी पहचान बना कर गोड्डा सहित झारखंड का मान बढ़ाया है वहीं अन्य खेलों यथा सामान्य जन के ड्यूज क्रिकेट, टेनिस बॉल क्रिकेट एवं कैरम में भी बिहार एवं झारखंड में इन्होंने अपनी मुकम्मल पहचान बनाई है। कैरम के वे नेशनल अंपायर भी हैं। इतना ही नहीं बल्कि गायन, वादन, अभिनय, मिमिक्री एवं उद्घोषणा के क्षेत्र में भी इन्होंने अपने प्रदर्शन का दूर - दूर तक लोहा मनवाया है। बतौर आईकॉन इनको नामित किए जाने से निश्चित तौर पर दिव्यांग मतदाताओं के मत प्रतिशत का अपेक्षित लक्ष्य प्राप्त होगा। इस अवसर पर जिला दिव्यांग क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष आशुतोष झा, अखिल कुमार झा व ऋषितोश झा, संयुक्त सचिव दयाशंकर, वरीय सदस्य मनीष कुमार झा, अनंत कुमार तिवारी, चंदन कुमार आदि उपस्थित थे। अंत में संघ के पदाधिकारियों ने आसन्न गोड्डा लोक सभा चुनाव में अनिवार्य रूप से मतदान करने तथा औरों को मतदान के लिए प्रेरित करने की शपथ ली।

Share on Google Plus

Editor - भुपेन्द्र कुमार चौबे, ब्यूरो चीफ गोड्डा ।

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें