रेवाड़ी कोर्ट से वरिष्ठ अधिवक्ता एवं सीएलजी कमेटी के चेयरमैन सुनील भार्गव एडवोकेट में बताया कि उन्होंने एक शिकायत मॉडल टाउन थाना की बिल्डिंग वह सदर क्वार्टरों की बिल्डिंग के बारे में की थी जिसमें उन्होंने यह शिकायत मुख्यमंत्री, डीजीपी, एम.डी पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन को भेजी थी जिसमें उन्होंने लिखा था की माडल टाउन थाने के बिल्डिंग खस्ता हालत में है उसके सारे पिलर में दरार आ गई है और यह बिल्डिंग कभी भी गिर सकती है वह सदर क्वार्टर को लेकर भी शिकायत की थी। भार्गव एडवोकेट ने बताया की 70 से 80 परिवार सदर पुलिस क्वार्टर में रहते हैं उनके पिलरों में दरार आ गई है जगह-जगह छज्जे टूट गए हैं पानी टपकता है और यह बिल्डिंग कभी भी गिर सकती है और जानमाल की हानि हो सकती है।
शिकायत पर तुरंत डीजीपी हरियाणा व हाउसिंग बोर्ड पुलिस कॉरपोरेशन ने संज्ञान लिया और मॉडल टाउन की बिल्डिंग ठीक करवाने के आदेश दिए वह मरम्मत का कार्य सुचारुरूप से चल रहा है इसी के साथ-साथ उनकी शिकायत पर सदर पुलिस क्वार्टरों की जो हालात जजरहो गए थे उसे पर भी संज्ञान लेते हुए रिपेयरिंग का कार्य चल रहा है इसके साथ-साथ सुनील भार्गव एडवोकेट ने बताया की सदर पुलिस क्वार्टरों के लिए फाइनेंस कमेटी ने एक करोड़ 60 लख रुपए की राशि मंजूर कर दी है लेकिन आचार संहिता होने के कारण इस पर अभी फैसला नहीं हो पाया है लेकिन एमडी हाउसिंग पुलिस कॉरपोरेशन ने एक्शन पुलिस हाउसिंग बोर्ड कॉरपोरेशन रेवाड़ी को आदेश दिए हैं कि वह मॉडल टाउन बिल्डिंग व साथ-साथ सदर क्वार्टर के लिए भी बिल्डिंग ठीक करवाए कार्यकारी अभियंता ने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए तुरंत सदर पुलिस क्वार्टर की बिल्डिंग को भी रिपेयरिंग का कार्य सुचारू रूप से करने के लिए आदेश पारित किए सुनील भार्गव एडवोकेट ने यह दोनों कार्य करने के लिए डीजीपी, मुख्यमंत्री, एमडी हाउसिंग बोर्ड पुलिस कॉरपोरेशन व एक्सईएन रेवाड़ी का धन्यवाद किया है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें