रेवाड़ी में बहन आरती राव के कार्यक्रम के लिए व 25 मई 2024 लोक सभा चुनाव के लिए घर घर लोगों से मिलकर अभियान चलाया गया। जिसमे ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में कमल पर वोट देने की अपील करते हुए रेवाड़ी मंडल अध्यक्ष दीपक मंगला की अध्यक्षता में घर घर जाकर वोट देने के अपील की गई।
विधायक कोसली लक्ष्मण सिंह यादव मंडल प्रभारी सुमन चौहान, मंडल महामंत्री संजय चौहान, पालक पुष्पा मुद्ग़िल, चुनाव प्रबंधक कार्यालय अशोक मुदगिल, रुचिका नागपाल, विनीता पीपल, जयमाला कोशिश, नितिन चावररिया, सुरेखा ढींगरा, निहाल सिंह, धर्मेन्द्र मोरवाल, दीपा भारद्वाज, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष डॉ कविता व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें