सोहना से डॉक्टर गोबिंद शरण ने बार एसोसिएशन बावल में शुक्रवार को सूरज हॉस्पिटल सोहना पारस हॉस्पिटल गुरुग्राम एवंम बार एसोसिएशन के संग द्वारा निशुल्क शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर मे सुगर बीपी, आई, टेस्ट, बीमा, डी. सी.बी., बी.पी., चेस्ट निरीक्षण की सुविधाएं निशुल्क करवाई गई। कैम्प में चेस्ट स्पेशलिस्ट, कार्डियोलोजिस्ट विशेषज्ञ उपस्थित रहे। कैम्प में डॉक्टर गोबिंद शरण, डा जय, शुभम जिंदल, अंजली यश, मनोज कुमार, सागर ने मरीजो को निशुल्क सुविधाएं प्रदान की। कैम्प में 143 मरीजों ने स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त की।
इस अवसर पर परवीन अध्यक्ष बार एसोसिएशन बावल, भूपेंद्र खटाना, शुभम, जय चौहान, किरण पोसवाल, नितिन कौशिक, राजेन्द चौधरी, राहुल तिवारी, दीपक रोहिला, दीपक रोहिला, मोटिवाल, गोबिंद बागड़ी, राहुल जोशी, भूपेंद्र सिंह, प्रीतम ढिल्लों, जी सिंह मनीष द्विवेदी मौजूद रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें